इस ईवेंट के ऑर्गनाइजर का कहना है कि इस दौरे के लिए न सिर्फ सरकार की अनुमति है बल्कि अधिकारी इसमें मदद भी कर रहे हैं. जाकिर नाइक का दौरा 28 नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक चलेगा और इसे बांग्लादेश की ओर से सरकारी अनुमति हासिल है. बांग्लादेश में जाकिर नाइक कई धार्मिक प्रवचन के नाम पर कट्टरपंथ को हवा देगा और शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस इस पर बैठकर तालियां बजाएंगे.
शेख हसीना ने लगा रखी थी पाबंदी
मलेशिया में रहता है जाकिर नाइक
भारत से भागकर जाकिर नाइक ने मलेशिया में शरण ली है. भारत ने कई बार उसकी मलेशिया से प्रत्यर्पण की मांग की है, जहां वह 2016 से रह रहा है, लेकिन मलेशियाई सरकार ने अब तक इस पर सहमति नहीं दी है. पिछले साल इसी तरह की यात्रा के लिए पाकिस्तान ने जाकिर नाइक के दौरे को मंजूरी दी थी और अब बांग्लादेश में सरकार के बदलने के बाद उसे कट्टरपंथ फैलाने की खुली इजाजत दी जा रही है.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


