सोमवार, जनवरी 19 2026 | 11:14:34 AM
Breaking News
Home / व्यापार / मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा

मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा

Follow us on:

नई दिल्‍ली. सरकारी बैंकों (पीएसबी) में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को बढ़ाने की तैयारी है। इसे मौजूदा 20% से बढ़ाकर 49% करने का प्रस्‍ताव है। इस योजना पर भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) से राय मांगी गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है। वित्त मंत्रालय और आरबीआई पिछले कुछ महीनों से इस मामले पर बातचीत कर रहे हैं। इसका मकसद सरकारी बैंकों को ज्‍यादा पूंजी जुटाने में मदद करना है। पूंजी का यह ‘इंजेक्‍शन’ उन्‍हें ज्‍यादा ताकतवर बनाएगा। इसके पीछे एक मंशा निजी बैंकों के साथ नियमों के अंतर को कम करना भी है। फिलहाल, सरकारी बैंकों में विदेशी निवेश की सीमा 20% है। वहीं, निजी बैंकों में 74% तक विदेशी हिस्सेदारी हो सकती है।

भारत में 12 सरकारी बैंक हैं। मार्च तक इन बैंकों की कुल संपत्ति लगभग 1.95 ट्रिलियन डॉलर थी। यह देश के बैंकिंग क्षेत्र का 55% हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार इन बैंकों में कम से कम 51% हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। इसका मतलब है कि प्रस्ताव मंजूर होने के बाद भी इन बैंकों का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा।

भारत के बैंक‍िंंग सेक्‍टर में बढ़ी है द‍िलचस्‍पी

यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत के बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी निवेशकों की दिलचस्‍पी बढ़ रही है। हाल ही में दुबई की एमिरेट्स एनबीडी ने आरबीएल बैंक में 60% हिस्सेदारी 3 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है। यह भारत के वित्तीय उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी अधिग्रहण है। इस सौदे में न्यूनतम 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक प्रिफरेंशियल इश्‍यू और बाजार नियमों के अनुसार प्रति शेयर 280 रुपये पर अतिरिक्त 26% का ओपन ऑफर शामिल है।

अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो यह इस साल भारतीय बैंकों में दूसरा बड़ा विदेशी निवेश होगा। इससे पहले जापान के सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने मई में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदी थी। आरबीआई ने पहले भी सिंगापुर के डीबीएस और कनाडा के फेयरफैक्स के भारतीय बैंकों में निवेश को मंजूरी दी है।

ग्रोथ के साथ बढ़ी है कर्ज की मांग

हालांकि, आरबीआई ने इस क्षेत्र में विदेशी भागीदारी बढ़ाई है। लेकिन, वह अभी भी एक व्यापक नीतिगत बदलाव के बजाय मामले-दर-मामले आधार पर मंजूरी देने को प्राथमिकता देता है। इससे सौदों की कड़ी जांच हो पाती है। लेकिन, यह नीतिगत अनिश्चितता भी पैदा करता है जो दीर्घकालिक संस्थागत निवेशकों को हतोत्साहित कर सकती है। भारत की मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ पिछले तीन वित्तीय वर्षों में औसतन 8% रही है। इसने कर्ज की मांग को बढ़ाया है। इससे देश के बैंकों का आकर्षण बढ़ा है। जनवरी से सितंबर के बीच भारत के वित्तीय क्षेत्र में सौदों में 127% की बढ़ोतरी हुई।

साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

क्रूड ऑयल वायदा 83 रुपये तेजः सोना वायदा में 31 रुपये और चांदी वायदा में 104 रुपये का सुधार

कमोडिटी वायदाओं में 40110.56 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 108912.9 करोड़ रुपये का दर्ज …