मंगलवार, जनवरी 06 2026 | 07:47:15 PM
Breaking News
Home / अन्य समाचार / डोनाल्ड ट्रम्प की 5 मिनट की फोन कॉल हुई लीक

डोनाल्ड ट्रम्प की 5 मिनट की फोन कॉल हुई लीक

Follow us on:

वाशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्ते मजबूत करने हैं, तो बात सिर्फ डिप्लोमेसी से नहीं बनेगी. इसके लिए सामने वाले को कुछ ऐसा करना होगा, जो ट्रंप को बेहद पसंद है. आप सोच रहे हैं कि आखिर ये कौन सी चीज है? तो इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं किया बल्कि एक इंटरनेशनल फोन कॉल ने किया है. ये कॉल वैसे तो सिर्फ 5 मिनट की थी, लेकिन इसने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी कमजोरी का खुलासा कर दिया है.
ये फोन कॉल रूस में अमेरिका के विशेष दूत और ट्रंप के करीबी स्टीव विटकॉफ और रूसी राष्ट्रपति के विदेश नीति सलाहकार यूरी उषाकोव के बीच हुई थी. इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की ओर से इस कॉल का ट्रांसक्रिप्शन दुनिया के सामने रखा गया है. ये कॉल 14 अक्टूबर, 2025 की है और व्हाट्सऐप के जरिये की गई थी. किसी तरह ये रिकॉर्डिंग बाहर आ गई, जिसमें यूक्रेन के मसले पर दोनों डिप्लोमैट फोकस कर रहे थे.

क्या है डोनाल्ड ट्रंप की कमजोर नस?

दुनिया भर की सुर्खियों में रही इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉल के दौरान स्टीव विटकॉफ ने रूसी सलाहकार यूरी उषाकोव को ट्रंप और पुतिन के बीच फोन कॉल अरेंज करने की बात कही. ये कॉल बाद में की भी गई थी. विटकॉफ यहां पर बता रहे थे कि जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ट्रंप से बात करें, तो उन्हें खुलकर उनकी तारीफ करनी चाहिए. उन्हें गाजा पीस मेकिंग किंग के तौर पर सराहें और दुनियाभर में शांति का नेतृत्वकर्ता कहकर खुश करें. इसके तुरंत बाद ही पुतिन को उनके सामने यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी मसौदा पेश करना है. विटकॉफ बार-बार कह रहे हैं कि पुतिन को ट्रंप की तारीफ करनी है और ट्रंप को एक रियल पीस मेकर कहना है. बात साफ है कि यहां विटकॉफ बताने की कोशिश कर रहे थे कि ट्रंप को अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंद है.

तो क्या मुनीर-शहबाज को पता थी ये बात?

वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप ने जब इसके बारे में सुना, तो उन्होंने कहा कि बातचीत का ये स्टैंडर्ड तरीका है और ये कहीं गलत नहीं है. रूस ने भी इसे शांति की कोशिशों को कमजोर करने की कोशिश कहा है. वैसे डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ सुनने की आदत को पाकिस्तान के नेता भी पकड़ चुके हैं. यही वजह है कि गाजा पीस समिट के बाद जब सभी नेता इकट्ठा हुए तो शहबाज शरीफ उनकी तारीफ में यूं खो गए कि उन्हें शब्द तक नहीं मिल रहे थे. ठीक इसी तरह आसिम मुनीर भी बार-बार अमेरिका जाकर अमेरिकी प्रेसिडेंट की चापलूसी करते हैं.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओडिशा: ढेंकनाल में अवैध पत्थर खदान में भीषण विस्फोट, मलबे में दबने से मजदूरों की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ढेंकनाल. ओडिशा के ढेंकनाल जिले के मोटांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव के पास शनिवार …