नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स के साथ हुई, इस केटेगरी में कुल 8 खिलाड़ी थी. 7 मार्की खिलाड़ियों को उनकी टीम मिल गई, लेकिन इस राउंड में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि एलिसा हीली अनसोल्ड रही. इस राउंड की सबसे महंगी खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बनी, जिनके लिए यूपी वॉरियर्स ने RTM का इस्तेमाल किया. देखें बिकने वाले 7 मार्की प्लेयर्स को किस टीम ने कितने प्राइस में खरीदा.
दीप्ति शर्मा ने वापस यूपी वॉरियर्स जाने पर खुशी जताते हुए जियोहॉटस्टार पर कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. मैं यूपी से हूं तो कहीं न कहीं इस टीम के साथ मेरा लगाव जुड़ा हुआ है. यहां का मैनेजमेंट बहुत अच्छा है, सपोर्टिव है. महिला प्रीमियर लीग ने मेरे प्रदर्शन में सुधार में बहुत मदद किया है.”
दिल्ली ने खरीदा, यूपी ने किया RTM का इस्तेमाल
दीप्ति शर्मा महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन लिस्ट में तीसरे नंबर पर आईं थी, उनसे पहले एलिसा हीली अनसोल्ड रही थी. हीली का नहीं बिकना सभी के लिए हैरानी भरा था. काफी देर तक दीप्ति पर भी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई, अंत में दिल्ली ने उन पर उनके बेस प्राइस में बोली लगाई. फिर किसी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया तो वह दिल्ली में बिक गई. लेकिन यूपी ने उन पर RTM का इस्तेमाल किया, जिसके बाद दिल्ली ने अपना फाइनल प्राइस 3 करोड़ 20 लाख रुपये बताया. यूपी ने RTM का इस्तेमाल करते हुए दीप्ति को खरीद लिया.
दीप्ति शर्मा WPL 2026 प्राइस
3 करोड़ 20 लाख रुपये (यूपी वॉरियर्स).
मार्की राउंड में बिके प्लेयर्स और उनका प्राइस
- सोफी डिवाइन- 2 करोड़ (गुजरात जायंट्स)
- दीप्ति शर्मा- 3.2 करोड़ (यूपी वॉरियर्स)
- एमेलिया केर- 3 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
- रेणुका सिंह- 60 लाख (गुजरात जायंट्स)
- सोफी एक्लेस्टन- 85 लाख (यूपी वॉरियर्स )
- मेग लैनिंग- 1.9 करोड़ (यूपी वॉरियर्स )
- लौरा वोल्वार्ड्ट- 1.1 करोड़(दिल्ली कैपिटल्स)
मार्की राउंड में यूपी वॉरियर्स ने 3 प्लेयर्स को खरीदा, उन्होंने दीप्ति शर्मा (3.2 करोड़) के साथ इस राउंड में सोफी एक्लेस्टन (85 लाख) और मेग लैनिंग (1.9 करोड़) को भी खरीदा. इस राउंड में गुजरात जायंट्स ने 2 प्लेयर्स (सोफी डिवाइन और रेणुका सिंह) को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया.
साभार : एबीपी न्यूज
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


