रविवार, दिसंबर 28 2025 | 02:04:29 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल ‘सोमालीलैंड’ को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया

इजरायल ‘सोमालीलैंड’ को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया

Follow us on:

येरुशुलम. इजरायल ने हॉर्न ऑफ अफ्रीका में मौजूद स्वयं-घोषित (Self-Declared) राज्य सोमालिलैंड को मान्यता दे दी है. इजरायल ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. सोमालिलैंड तीन दशकों से ज्यादा समय से स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है, लेकिन अब तक इसको किसी भी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश से औपचारिक मान्यता हासिल नहीं थी. हालांकि, शुक्रवार को इजरायल ने सोमालीलैंड एक स्वतंत्र और संप्रभु राज्य के रूप में औपचारिक मान्यता दे दी है.

इजरायलने कहा कि वो ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है. इजरायल का यह कदम हॉर्न ऑफ अफ्रीका में कूटनीतिक समीकरणों को नया रूप दे सकता है. दरअसल, इजरायल ने सोमालिलैंड को मान्यता दे दी है. वहीं, सोमालिया इसके अलग होने का विरोध करता है.

नेतन्याहू ने दी मान्यता

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह मान्यता अब्राहम समझौतों की भावना के तहत और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर दी गई है. 2020 के अब्राहम समझौते ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिकी प्रशासन की मध्यस्थता से हुए थे. इसके तहत इजरायल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित किए थे और बाद में अन्य देश भी इसमें शामिल हुए.

नेतन्याहू ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, आज मैंने रिपब्लिक ऑफ सोमालिलैंड को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में आधिकारिक मान्यता देने की घोषणा की. विदेश मंत्री साआर और रिपब्लिक ऑफ सोमालिलैंड के राष्ट्रपति के साथ मिलकर हमने एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए.

राष्ट्रपति को यात्रा के लिए किया आमंत्रित

इजरायली प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने सोमालिलैंड के राष्ट्रपति डॉ. अब्दिरहमान मोहम्मद अब्दुल्लाह को बधाई दी और स्थिरता और शांति को बढ़ावा देने के प्रति उनके नेतृत्व की सराहना की. जहां एक तरफ नेतन्याहू ने सोमालिलैंड को मान्यता दी. वहीं, दूसरी तरफ नेतन्याहू ने अब्दुल्लाह को इजरायल की आधिकारिक यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया.

साथ ही नेतन्याहू ने संकेत दिए कि मान्यता देने के साथ ही इजरायल सोमालिलैंड के साथ अपने संबंधों को मजबूत करेगा. सोमालिलैंड के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए इजरायल योजना बना रहा है, कृषि, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में वो व्यापक सहयोग के जरिए रिश्तों को मजबूत करेगा.

क्या है सोमालिलैंड?

सोमालिलैंड ने 1991 में, केंद्र सरकार के पतन और सालों तक चले गृहयुद्ध के बाद, सोमालिया से अलग होने का ऐलान किया था. तब से यह एक de facto (वास्तविक रूप से कार्यरत) राज्य के रूप में काम करता रहा है, जिसकी अपनी निर्वाचित सरकार, मुद्रा, सुरक्षा बल और सीमाएं हैं. लेकिन, इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश मान्यता नहीं देते थे. इजरायल यह मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है.

सोमालिलैंड में लगभग 60 लाख की आबादी है. यह सोमालिया के उत्तर-पश्चिमी सिरे पर स्थित है और उत्तर-पश्चिम में जीबूती (Djibouti) और पश्चिम और दक्षिण में इथियोपिया से इसकी सीमा लगती है. सोमालिया के ज्यादातर हिस्सों की तुलना में यहां स्थिरता बनी रही है.

कई देश कर रहे निंदा

इस घोषणा के बाद क्षेत्र में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. मिस्र ने कहा कि उसके विदेश मंत्री बद्र अब्देलअत्ती ने हॉर्न ऑफ अफ्रीका में हुए, उनके अनुसार, खतरनाक घटनाक्रमों पर चर्चा के लिए सोमालिया, तुर्की और जिबूती के अपने समकक्षों से फोन पर बातचीत की. मिस्र के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इन मंत्रियों ने सोमालिलैंड को मान्यता देने के इजरायल के फैसले की निंदा की और सोमालिया की एकता और उसकी क्षेत्रीय अखंडता के प्रति समर्थन दोहराया. साथ ही चेतावनी दी कि अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देना अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तंजानिया के माउंट किलिमंजारो पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

डोडोमा.  हाल ही में तुर्किये की विमान दुर्घटना की आग अभी ठंडी नहीं हुई थी कि …