मंगलवार, अप्रैल 01 2025 | 05:31:32 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं : अधीर रंजन चौधरी

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं : अधीर रंजन चौधरी

Follow us on:

कोलकाता. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता का कहना है कि ममता बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं। दरअसल, अधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस की कृपा से 2011 में बंगाल में तृणमूल सरकार बनी जिसे ‘नमक हराम’ कहते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति जो निजी लाभ के लिए किसी स्थिति का फायदा उठाता है, लेकिन बाद में उन लोगों को छोड़ देता है जिन्होंने उनकी मदद की थी। इसे हम ‘नमक हराम गिरी’ कहते हैं।

सीएम ममता पर बरसे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कर रहा हूं; मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं। ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में ‘नमक हराम’ का एक ज्वलंत उदाहरण हैं। 2011 में सोनिया गांधी की मंजूरी और प्रणब मुखर्जी जैसे बड़े व्यक्ति के समर्थन के बिना, वह सत्ता में नहीं आ सकती थीं। अधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें वह सीट दी जो वह चाहती थीं क्योंकि हम उन्हें सत्ता में लाना चाहते थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘नमक हराम’ की राजनीति करती हैं।

ममता के धुर विरोधी रहे हैं अधीर

बता दें कि अधीर हमेशा से ममता के धुर विरोध रहे हैं और वह अक्सर ही उन पर तीखा हमला करते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मुझे सीएम ममता पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं। उन्होंने गठबंधन तोड़ा था।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर एसएफआई ने किया पश्चिम बंगाल के शिक्षा मत्री का घेराव

कोलकाता. कोलकाता का जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) छात्र संघ के चुनाव की मांग पर शनिवार को रणक्षेत्र …

News Hub