तेल अवीव. ईरान-इजरायल में 12 दिनों तक जंग चलने के बाद सीजफायर हुए चार दिन ही हुए हैं और इजरायल ने एक और मुस्लिम देश लेबनान पर हमला कर दिया है. इस हमले में 1 महिला की मौत हो गई है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरयाल का दावा है कि उन्होंने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. हालांकि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर चल रहा था. दरअसल, 14 महीने तक हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच जंग चलने के बाद पिछले साल नवंबर के महीने में सीजफायर समझौता हुआ था. लेकिन इजरायल सीजफायर का उल्लंघन आए दिन करता रहता है. इसी कड़ी में इजराल ने शुक्रवार (27 जून) को दक्षणी लेबनान के एक शहर नबातियेह में एयर स्ट्राइक किया है. यह हमला एक अपार्टमेंट पर किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में बंकर बस्टर और कई दूसरे बमों का इस्तेमाल किया गया है.
इजरायली सेना (IDF) का दावा है कि उन्होंने हिजबुल्ला के अंडर ग्रउंड ठिकानें पर हमला किया है. इजरायली सेना का दावा है कि उन्होंने हिजबुल्लाह के ठिकानों की पहचान पहले ही कर लिया था. हिजबुल्ला इन ठिकानों का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा और छिपने के लिए करता है. वहीं, हिजबुल्लाह की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेबनाने के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच सीजफायर समझौते के बावजूद इजरायल ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए हमला किया है. लेबनाने के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस हमले में 1 महिला की मौत हो गई है और 11 अन्य लोग घायल हैं.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


