मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 03:03:46 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा से रंगदारी मांगने वाले को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा से रंगदारी मांगने वाले को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

Follow us on:

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। पहले उनके कनाडा वाले नए रेस्टोरेंट पर कुछ कथित गैंगस्टर्स ने गोलियां चलाई थीं। और अब उन्हें धमकी मिली है। साथ ही 1 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई है। हालांकि मुबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। जिसका नाम दिलीप चौधरी है और उसने कथित तौर पर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम पर शर्मा को धमकाया और उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कपिल शर्मा को आरोपी ने न सिर्फ धमकी भरे फोन किए थे। बल्कि कॉमेडियन को डराने वाले वीडियो भी भेजे थे। 22-23 सितंबर के बीत कपिल शर्मा को कथित तौर पर आरोपी की ओर से सात धमकी भरे कॉल आए। इसके अलावा, उन्हें एक दूसरे नंबर से भी धमकी दी गई थी।

कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

कपिल शर्मा की शिकायत के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंदाल से अरेस्ट किया और फिर उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया। यहां पहले उसे एस्प्लेंडे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अभी पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी का गैंगस्टर्स के साथ कोई सीधा संबंध है या वह सिर्फ डराने के लिए और पैसे मांगने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा था।

कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म

कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, जो नेटफ्लिक्स पर आ रहा था, उसका तीसरा सीजन भी खत्म हो गया है। आखिरी एपिसोड में अक्षय कुमार आए थे और उन्होंने खूब हंसी-ठहाके लगाए थे। इसके अलावा वह ‘किस किसको प्यार करूं 2’की शूटिंग कर रहे हैं। इसको अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये पहले 26 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया गया और इसकी नई डेट अनाउंस नहीं की गई। बता दें कि इस मूवी का पहला पार्ट 2015 में आया था, जिसमें शादीशुदा कॉमेडियन की तीन पत्नियां होती हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा देता है

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पुष्पा (करुणा पाण्डे) और उनके …