बुधवार, दिसंबर 17 2025 | 03:40:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी सरकार ने 10 जिलाधिकारियों सहित 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

योगी सरकार ने 10 जिलाधिकारियों सहित 46 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 46 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त सहित कई अहम पदों के अफसरों को नई तैनाती दी गई है। सूबे में कुल 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं जिनमें रामपुर भी शामिल है। बाल कृष्ण त्रिपाठी को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल का मंडलायुक्त बनाया गया है। धनलक्ष्मी के० अब मत्स्य विभाग के महानिदेशक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।

अतुल वत्स बने हाथरस के डीएम

IAS अधिकारी रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है जबकि भानु चन्द्र गोस्वामी मेरठ मंडलायुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। मयूर माहेश्वरी को विद्युत उत्पादन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। हाथरस के जिलाधिकारी रहे राहुल पाण्डेय को राज्य कर विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अभी तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी उठा रहे अतुल वत्स को हाथरस का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह अभिषेक आनंद को आबकारी विभाग का विशेष सचिव और राजागणपति आर को सीतापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।  कृत्तिका ज्योत्सना को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि रवीश गुप्ता पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक होंगे।

रामपुर के डीएम का हुआ ट्रांसफर

अभी तक बतौर जिलाधिकारी रामपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे IAS अफसर जोगिंदर सिंह को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी अब रामपुर के जिलाधिकारी होंगे। IAS अफसर ईशा दुहन को सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, वहीं कुमार विनीत को युवा कल्याण एवं खेल विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। पुलकित गर्ग अब चित्रकूट के नए जिलाधिकारी होंगे जबकि IAS अफसर पूर्ण वोहरा वाराणसी विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष होंगे। माना जा रहा है कि इन तबादलों से सूबे में प्रशासनिक व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त होगी।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंकज चौधरी का उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनना तय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने प्रस्तावक

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल …