रविवार, दिसंबर 07 2025 | 12:27:52 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान के वजीरिस्तान में धमाके से 7 की मौत, 21 घायल

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में धमाके से 7 की मौत, 21 घायल

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के वजीरिस्तान में सोमवार को बड़ा बम घमाका हो गया है. इस बम धमाके में बम विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. दक्षिण वजीरिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है. स्थानीय पुलिस अधिकारी उस्मान खान ने एएफपी को बताया कि स्थानीय कबायली बुजुर्ग सैफुर रहमान अपने गेस्ट हाउस में जिरगा कर रहे थे, तभी बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.

तालिबान का विरोध करती समिति

अब तक किसी भी समूह ने इस बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, शांति समिति के कार्यालय को निशाना बनाया गया, जो सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान तालिबान का विरोध करती है. समिति स्थानीय लोगों के बीच विवादों को सुलझाने में भी मदद करती है. पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि शांति समिति कार्यालय की इमारत नष्ट हो गई और कई लोग मलबे में फंस गए. अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ दक्षिण वजीरिस्तान वर्षों से आतंकवादियों का गढ़ बना हुआ है, जहां सेना ने कई ऑपरेशन किए हैं. इन बलों को स्थानीय रूप से शांति समितियों के रूप में जाना जाता है.

अफगानिस्तान में शरण ले रहे आतंकवादी

कई सैन्य अभियानों के बाद देश भर में सुरक्षा में नाटकीय सुधार के बाद अधिकांश को भंग कर दिया गया है, जिनमें से अंतिम 2014 में शुरू किया गया था. 2021 में काबुल में अफगान तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद से पाकिस्तान उग्रवाद में व्यापक उछाल से जूझ रहा है. इस्लामाबाद का दावा है कि आतंकवादी अब हमलों की तैयारी के लिए अफगानिस्तान में शरण ले रहे हैं.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पाकिस्तानी सेना और तालिबान में रात भर चली गोलीबारी में 4 की मौत, तनाव बढ़ा

काबुल. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बॉर्डर पर एक बार फिर जंग जैसे हालात बनते …