वाशिंगटन. अमेरिका के मिनियापोलिस से मैडिसन जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 2348 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक नहीं, दो-दो कबूतर प्लेन के अंदर घुस आए। उड़ान भरने से पहले ही यह ‘बर्ड इन्क्लूजन’ पैसेंजर्स और क्रू के लिए सरप्राइज का पैकेज बन गया। ट्रैवलर टॉम काउ ने इस नायाब पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला। उनके मुताबिक, प्लेन में चढ़ते ही एक पैसेंजर ने फ्लाइट अटेंडेंट से कहा – प्लेन में कबूतर है! फिर क्या ग्राउंड स्टाफ को बुलाकर कबूतर आदरपूर्वक फ्लाइट से बाहर किया गया। पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली… पर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई।
यात्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मजेदार वाकया
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @cawtom नाम के यूजर ने पोस्ट किया। उन्होंने @delta टैग करते हुए और PigeonsOnAPlane हैशटैग के साथ लिखा – जब मैं आज रात मिनियापोलिस (MSP) से मैडिसन जाने वाली डेल्टा फ्लाइट 2348 में चढ़ा, तभी एक पैसेंजर को फ्लाइट अटेंडेंट से ये कहते सुना – ‘प्लेन में एक कबूतर है।’ थोड़ी ही देर में पायलट ने माइक पर आकर सबको बताया कि हां, प्लेन में एक कबूतर है और उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी सिचुएशन का कोई अनुभव नहीं है। इसके बाद बैगेज हैंडलर्स प्लेन में आए और कबूतर को उठा ले गए। जैसे ही वह बाहर गया, लोगों ने ताली बजाकर खुशी जताई। एक छोटी बच्ची ने तो यहां तक पूछ लिया – ‘क्या मैं इसे सहला सकती हूं?’ सबकुछ ठीक लग रहा था, प्लेन रनवे की ओर बढ़ने लगा… लेकिन तभी एक और कबूतर उड़ते हुए सामने आ गया! ये रहा उसका वीडियो – जो मैंने खुद रिकॉर्ड किया है, जब वह केबिन में उड़ रहा था।
दूसरे कबूतर को भी आखिरकार पकड़ लिया गया और हम फिर से गेट पर लौट आए। पायलट ने बताया कि जब उन्होंने कंट्रोल टावर को रेडियो पर सूचना दी कि ‘हमें वापस लौटना है क्योंकि प्लेन में कबूतर है’, तो सामने से जवाब मिला – ‘ये तो पहली बार हुआ।’ इस पर पायलट ने कहा – ‘मेरे लिए दूसरी बार है – पहली बार तो आधे घंटे पहले ही हुआ था।’ इसके बाद एक और बैगेज हैंडलर प्लेन में आया और उसने उस दूसरे कबूतर को भी सुरक्षित बाहर निकाला। मेरा अंदाजा है – ये कबूतर अपनी खुद की उड़ान से थक गए थे और उन्हें भूख लगी थी। लेकिन उन्हें शायद नहीं पता था कि इस फ्लाइट में तो कोई स्नैक या ड्रिंक सर्विस भी नहीं होती, क्योंकि ये सफर बहुत छोटा है।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


