रविवार, जुलाई 20 2025 | 01:39:13 AM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / ओडिशा में नक्सलियों ने विस्फोटक से भरा ट्रक लूटा

ओडिशा में नक्सलियों ने विस्फोटक से भरा ट्रक लूटा

Follow us on:

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को लूट लिया है। जानकारी के अनुसार ट्रक में डेढ़ टन विस्फोटक है। घटना के बाद झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है। ट्रक केबलांग थाना क्षेत्र से होते हुए बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था।

नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा किया

सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने ट्रक को रोककर उसे चालक को बंधक बनाया और ट्रक को जबरन सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए। घटना के बाद से ही झारखंड और ओडिशा की पुलिस अलर्ट पर है। घटना मंगलवार की है। देर रात नक्सलियों ने ट्रक डाइवर को रिहा कर दिया। जिसके बाद वह महूपदा थाने के लिए रवाना हो गया। विस्फोटकों से भरा ट्रक अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है। पुलिस अंधेरा और घना जंगल होने के कारण जंगल में नहीं घुसी। पुलिस सारंडा के जंगल क्षेत्र और ओडिशा बाॅर्डर के थाना क्षेत्र में विशेष सावधानी बरत रही है। आशंका जताई जा रही है कि सुरक्षाबल इस विस्फोट का उपयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने में कर सकते हैं।

माडवी और हिडमा जैसे नक्सली अभी भी फरार हैं

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब आखिरी सांसें गिन रहा है। पिछले कुछ समय में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन चलाए हैं जिसमें कई बड़े नक्सली और कमांडर मारे गए हैं। 21 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुए एनकाउंटर में नक्सली संगठन भाकपा के महासचिव नंबाला केशव राव को मार गिराया। जिस पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था। हालांकि माडवी और हिडमा जैसे नक्सली अभी भी फरार हैं और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अदाणी और इस्कॉन की सेवा में नि:शुल्क बंटा श्रद्धा और स्वाद का प्रसाद

पुरी की रथयात्रा हर साल भक्ति और श्रद्धा की एक ऐसी धारा बहा देती है, …