चेन्नई. साउथ एक्टर कमल हासन विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं। वो चेन्नई में एक प्रोग्राम में अपनी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भाषाई पहचान को लेकर एक बयान दिया। अब इस पर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने कहा ‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।’ एक तरफ कर्नाटक में उनका विरोध हो रहा है तो आम जनता भी उनसे नाराज है और उनकी निंदा कर रहे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला।
कमल हासन ने ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में भाषण की शुरुआत में कहा ‘उइरे उरावे तमीज’। इसका अर्थ है- मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है। फिर उन्होंने कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये उस जगह मेरा परिवार है। इसलिए वो (शिवराजकुमार) यहां आए हैं। इसलिए मैंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन, परिवार और तमिल कहकर की। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से पैदा हुई है, इसलिए आप भी इसमें शामिल (इसका हिस्सा) हैं।’ बता दें शिवराजकुमार भी उनके साथ प्रोग्राम में थे।
‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़े गए
कमल हासन के इस बयान के बाद उनकी तीखी आलोचना हो रही है। बेंगलुरु में कन्नड़ समर्थक समूहों ने अपना गुस्सा दिखाया और उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़ दिए। साथ ही उनकी फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग की।
इस मामले पर गरमाई सियासत
दूसरी तरफ इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने उन्हें ‘असभ्य’ बताते हुए कहा कि कलाकारों को हर भाषा का सम्मान करना चाहिए। कन्नड़ भाषा का अपमान करना और तमिल भाषा का महिमामंडन करना ये अहंकार की पराकाष्ठा है। एक्टर को ‘एहसान फरामोश’ भी कहा और बोला कि वो पिछले कुछ सालों से हिंदू धर्म का लगातार अपमान कर रहे हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
कन्नड़ समर्थक संगठन ने कहा- फिल्म पर लगा देंगे बैन
कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) ने इस बयान की निंदा की। केआरवी नेता प्रवीण शेट्टी ने एक वीडियो बयान में कहा, ‘कमल हासन ने कहा कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है। अगर उन्हें कर्नाटक में व्यापार करना है, तो उन्हें कन्नड़ का अपमान करना बंद कर देना चाहिए। आपकी फिल्म का प्रचार हमारी भाषा और गौरव की कीमत पर नहीं हो सकता। हम विरोध करने के लिए तैयार हैं, यहां तक कि आपकी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी तैयार हैं।’
एक्टर माफी मांगे
प्रवीण शेट्टी ने कहा कि अगर वो सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेगे तो उनके खलाफ काली स्याही पोतकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बहिष्कार करने की भी धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर भी हो रहा ट्रेंड
विवाद ऑनलाइन बढ़ गया है। कन्नड़ सोशल मीडिया पर बहिष्कार और हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कथित तौर पर थिएटर मालिकों पर दबाव डाला गया है कि जब तक कमल सफाई नहीं देते, तब तक वे ‘ठग लाइफ’ को प्रदर्शित न करें।
द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा हैं तमिल और कन्नड़
इस बीच भाषाविदों का कहना है कि तमिल और कन्नड़ दोनों ही द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा हैं, जो प्रोटो-द्रविड़ मूल से निकले हैं। हालांकि वे संबंधित हैं, लेकिन वे अलग-अलग शाखाओं के रूप में विकसित हुए हैं, जिनका समृद्ध, स्वतंत्र इतिहास है।
कमल हासन का रिएक्शन नहीं
बता दें कि फिल्म ‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज होगी। फिलहाल कमल हासन ने बढ़ते विरोध पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


