शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 11:27:34 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर बलूचों ने किया पथराव

बलूचिस्तान में पाकिस्तान की सेना पर बलूचों ने किया पथराव

Follow us on:

क्वेटा. एक ओर पाकिस्तान खुद को लोकतांत्रिक मुल्क बताने की कोशिश करता है, तो दूसरी ओर उसकी जमीन पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो इस दावे की धज्जियां उड़ा देता है. बलूचिस्तान से सामने आया ये वीडियो जैसे चीख-चीखकर कह रहा है कि वहां का दर्द अब सड़कों पर उतर आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पाकिस्तान आर्मी के ट्रकों का काफिला एक सड़क से गुजर रहा है और सड़क किनारे खड़े स्थानीय लोग उन पर पत्थरबाजी कर रहे हैं और वो भी किसी डर या छुपाव के बिना, खुलेआम.

बलूचिस्तान के लोगों ने आर्मी पर फेंके पत्थर!

ये कोई अचानक भड़का गुस्सा नहीं, ये सालों की पीड़ा और दमन का उबाल है, जो अब सड़कों पर नजर आने लगा है. बलूचिस्तान लंबे वक्त से पाकिस्तान सरकार और आर्मी की नीतियों के खिलाफ बगावत की जमीन बनता जा रहा है. वहां की अवाम खुद को अलग-थलग, शोषित और नजरअंदाज महसूस करती रही है. राजनीतिक हाशिए पर डाले जाने, आर्थिक संसाधनों की लूट, जबरन गुमशुदगियों और सेना के दमनकारी रवैये ने वहां के लोगों को अंदर ही अंदर तोड़ कर रख दिया है और अब वही टूटन पत्थरों की शक्ल में बाहर निकल रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग बगैर किसी खौफ के आर्मी के ट्रकों पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं.

कई लोगों ने भारत का बताया वीडियो लेकिन…

हालांकि बहुत से लोग इसे सोशल मीडिया पर भारत का बताकर शेयर कर रहे हैं, लेकिन कई सारी फैक्ट चेकिंग वेबसाइट्स ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वीडियो सीधे तौर पर बलूचिस्तान का है. पत्थर बगावत की आग में बरसाए गए हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल है और लोग तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो को @Ltcolonelvikas नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…जल्द ही बलूचिस्तान भारत का हिस्सा बनेगा. एक और यूजर ने लिखा…पाकिस्तान के गद्दार हैं ये लोग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये लोग सताए हुए हैं जो अब अलग मुल्क चाहते हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस ने भारत के कुडनकुलम प्लांट को परमाणु ईंधन की खेप भी पहुंचाई

नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आए हुए हैं। दोनों देशों के …