गुरुवार, जनवरी 08 2026 | 08:54:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / डिंपल यादव पर अभद्र बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर

डिंपल यादव पर अभद्र बयान देने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर एफआईआर

Follow us on:

लखनऊ. मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर से अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर एक भद्दा कमेंट किया है, जिसके चलते मौलाना की मुश्किलें बढ़ गई है. उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौलाना साजिद रशिदी की टिप्‍पणी का मुद्दा देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद भी पहुंच चुकी है. बीजेपी और एनडीए के अन्‍य घटक दलों के नेताओं ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को संसद परिसर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने मौलाना साजिद रशीदी के बयान को महिलाओं और डिंपल यादव का अपमान बताया है. दूसरी तरफ, मौलाना रशीदी अपने बयान पर कायम हैं.

मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि उन्‍होंने डिंपल यादव को लेकर किसी भी तरह का आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है. उन्‍होंने कहा, ‘मैंने कोई ऐसा आपत्तिजनक बयान नहीं दिया. जो लोग सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ से वाकिफ हैं और जानते हैं कि अगर लड़की के सर से पल्लू हट भी जाता है तो उन्हें डांटा जाता है और कहा जाता है की नंगी घूम रही है क्या? हमारे समाज का मसला है. आपने देखा होगा पास में इकरा हसन बैठी हुई थीं, वे क्यों सर ढके हुए थीं? डिंपल यादव साफ करें कि मंदिर ऐसे ही जाती हैं क्या?’ बता दें कि डिंपल यादव संसद भवन के पास स्थित मस्जिद में गई थीं. उस वक्‍त उन्‍होंने कथित तौर पर अपने सिर पर पल्‍लू नहीं रखा था. मौलाना ने इसी को लेकर बयान दिया था.

‘मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया’

मौलाना साजिद रशीदी ने आगे कहा, ‘मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया. FIR हो गई…उसकी समीक्षा होगी. आप मस्जिद की मर्यादा को तार’तार कर रहे हैं. डिंपल यादव से पूछे कि वे मंदिर पल्लू लेकर जाती हैं या नहीं. अगर वे इस हालत में मंदिर जाती हैं तो मस्जिद में इस तरह से कैसे बैठी हैं. वे बता दें कि वे ऐसे ही मंदिर जाती हैं तो मैं माफी मांग लूंगा. मुझे समाजवादी नेताओं की तरफ से कॉल आ रहे हैं. मुझे मां-बहन की गालियां दी जा रही है. क्या यह मर्यादित है? आप मुझे बताइए कि उन्हें अहसास नहीं हुआ कि इकरा हसन जा रही हैं तो कैसे जा रही हैं. ये सोच रहे थे कि हम पार्टी के सुप्रीमो हैं और ये दोनों हामी गुलाम हैं.’

दरअसल, हाल ही में दिल्ली के संसद मार्ग की मस्जिद में सपा की एक बैठक हुई थी. मस्जिद में हुई इस बैठक में अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता मौजूद थे. मस्जिद में हुई इसी बैठक को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने टीवी डिबेट में विवादित बयान दे दिया. मौलाना ने इसी दौरान बैठक की तस्वीरें दिखाते हुए डिंपल यादव के कपड़ों पर कमेंट किया. वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि बैठक में दो महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं जो सर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर कमेंट किया. जिस पर विवाद छिड़ गया. मौलाना की इस टिप्पणी को लेकर कई महिलाओं ने भी आवाज उठाई है और इसकी निंदा की है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

UPPSC बंपर भर्ती 2026: डेंटल सर्जन और वेटरनरी ऑफिसर सहित 2,158 पदों पर आवेदन शुरू

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने नए साल में नौकरी की तलाश कर …