सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 03:24:30 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से किये गए बंद

जम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से किये गए बंद

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंरी हमले के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना और पुलिस के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों को चुन-चुन कर मारकर उनके ठिकानों को तबाह भी कर रहे हैं। सेना के इस अभियान के बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने कश्मीर घाटी के 48 पर्यटक स्थलों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है।

क्यों लिया गया फैसला?

जम्मू-कश्मीर सरकार ने फैसला आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान और सुरक्षा समीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है। सरकार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के लिए 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 87 पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति है। हालांकि, इनमें से जिन पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है वे या तो आतंकवाद विरोधी तलाशी अभियान का हिस्सा हैं या संवेदनशील स्थानों पर स्थित हैं।

जिले और पर्यटक स्थलों की लिस्ट

  • बांदीपोरा- गुरेज घाटी- गैर स्थानीय लोगों के लिए बंद
  • बडगाम- यूसमार्ग
  • बडगाम- तौसीमैदान
  • बडगाम- दूधपथरी
  • कुलगाम-अहरबल
  • कुलगाम-कौसरनाग
  • कुपवाड़ा-बंगस
  • कुपवाड़ा- करिवान गोताखोर
  • कुपवाड़ा-चंडीगाम
  • हंदवाड़ा-बंगस घाटी
  • सोपोर- वुलर/वाटलैब
  • सोपोर- रामपोरा और राजपोरा
  • सोपोर-चेरहार
  • सोपोर- मुंडिज-हमाम-मरकूट झरना
  • सोपोर- खंपू, बोस्निया, विजीटॉप
  • अनंतनाग- सूर्य मंदिर खीरीबल
  • अनंतनाग- वेरीनाग गार्डन
  • अनंतनाग- सिंथन टॉप
  • अनंतनाग- मार्गनटॉप
  • अनंतनाग-अकाड पार्क
  • बारामूला- हब्बा खातून प्वाइंट कवंर
  • बारामूला- बाबरेशी तंगमार्ग
  • बारामूला-रिंगावली तंगमार्ग
  • बारामूला- गोगलदारा तंगमार्ग
  • बारामूला- बदेरकोट तंगमार्ग
  • बारामूला-श्रुंज झरना
  • बारामूला- कमानपोस्ट उरी
  • बारामूला- नामब्लान झरना
  • बारामूला- इको पार्क खडनियार
  • पुलवामा- संगरवानी
  • श्रीनगर- जामिया मस्जिद
  • श्रीनगर- बादामवारी
  • श्रीनगर- राजोरी कदल होटल कनाज़
  • श्रीनगर- आली कदल जे जे फूड रेस्तरां
  • श्रीनगर- आइवरी होटल गंदताल (थीड)
  • श्रीनगर- पदशापाल रिसॉर्ट्स और रेस्तरां (फकीर गुजरी)
  • श्रीनगर- चेरी ट्री रिज़ॉर्ट (फ़कीर गुजरी)
  • श्रीनगर- नॉर्थ क्लिफ कैफे और रिट्रीट बाय स्टे पैटर्न (अस्टानमार्ग पैराग्लाइडिंग पॉइंट)
  • श्रीनगर- वन पहाड़ी कुटिया (अस्तान मोहल्ला, दारा)
  • श्रीनगर- इको विलेज रिज़ॉर्ट (दारा)
  • श्रीनगर- अस्तानमार्ग व्यू प्वाइंट
  • श्रीनगर अस्तानमार्ग पैराग्लाइडिंग स्पॉट
  • श्रीनगर- ममनेथ और महादेव पहाड़ियाँ (फ़कीर गुजरी के माध्यम से)
  • श्रीनगर- बौद्ध मठ, हरवान
  • श्रीनगर- दाचीगाम – ट्राउट फार्म/मत्स्य पालन फार्म से परे
  • श्रीनगर- अस्तानपोरा (विशेषकर कयाम गाह रिसॉर्ट)।
  • गांदरबल- लछपत्री लेटरल
  • गांदरबल- हंग पार्क
  • गांदरबल- नारानाग

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …