मुंबई. टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर अभिनेत्री प्रिया मराठे, जो लोकप्रिय शो पवित्र रिश्ता में अपने किरदार के लिए जानी जाती थीं, उनका निधन हो गया है. मात्र 38 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. प्रिया मराठे का निधन रविवार सुबह थाणे जिले के मीरा रोड स्थित उनके घर पर हुआ. उनकी कैंसक के कारण हुई अचानक मौत की खबर से टीवी जगत और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है.
टीवी करियर की शुरुआत
प्रिया मराठे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मराठी सीरियल “या सुखानो या” से की थी. इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया और धीरे-धीरे घर-घर में पहचान बनाई.
हिट शोज में यादगार किरदार
उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो ‘कसम से’ में विद्या बाली का किरदार निभाया. इसके बाद वे कॉमेडी सर्कस के पहले सीजन में भी नजर आईं. प्रिया को सबसे ज्यादा लोकप्रियता ZEE TV के हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. उन्होंने सोनी टीवी के लोकप्रिय शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (2012) में भी अहम किरदार निभाया था.
मराठी सीरियल में थी काफी एक्टिव
टीवी के साथ-साथ प्रिया मराठे ने मराठी सीरियल्स में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने चार दिवस सासुचे, तू तिथे मी, ऑलमोस्ट सफल संपन्न, येऊ कशी ताशी मी नंदायला जैसे लोकप्रिय शोज में काम किया है.
निगेटिव रोल्स से भी मिली पहचान
वहीं, प्रिया सिर्फ पॉजिटिव रोल ही नहीं, बल्कि निगेटिव किरदारों में भी दर्शकों के दिलों पर छा गईं. मराठी सीरियल तू तिथे मी और तुझेच मी गीत गात आहे में उनके निगेटिव रोल्स काफी चर्चित रहे. खासकर मोनीका का किरदार बेहद लोकप्रिय हुआ.
इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर
प्रिया मराठे के अचानक निधन से टीवी और मराठी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके काम को याद कर रहे हैं.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


