
दिल्ली, दिसंबर 2025: स्वच्छ ऊर्जा में निवेश की तरफ लोगों का रुख तेजी से बढ़ रहा है, कारण कि भविष्य में इसमें अपार संभावनाएँ दिखती हैं। यदि आप भी कोई कंपनी तलाश रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही जीआरई रिन्यू एनरटेक लिमिटेड ने शेयर बाज़ार की दिशा में एक मज़बूत कदम बढ़ाया है।
कंपनी को अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए बीएसई एसएमई से सैद्धांतिक मंज़ूरी मिल गई है। कंपनी ने सितंबर 2025 में आईपीओ से जुड़े दस्तावेज़ जमा किए थे और अब नियामकीय प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, जीआरई 10 रुपए अंकित मूल्य के कुल 37,68,000 इक्विटी शेयर जारी करने की तैयारी में है। आने वाले समय में कंपनी अपडेटेड जानकारी के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करेगी।
मेहसाणा मुख्यालय वाली यह कंपनी वाणिज्यिक, औद्योगिक और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए ऑन-साइट सौर ऊर्जा समाधान देती है। जीआरई ईपीसी और रेस्को मॉडल के तहत सोलर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, जिसमें जरूरत के अनुसार ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं।
आईपीओ से मिलने वाली राशि का एक हिस्सा रेस्को मॉडल के तहत 7.2 मेगावाट एसी क्षमता की ग्राउंड-माउंटेड सोलर परियोजना में लगाया जाएगा। वित्तीय मोर्चे पर भी कंपनी मजबूत दिखती है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष में जीआरई ने करीब 83.72 करोड़ रुपए का राजस्व और 7.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो इसके स्थिर और बढ़ते कारोबार की ओर इशारा करता है।
नोट : कृपया निवेश से पूर्व सभी दस्तावेजों को अपने स्तर पर जांच लें
Featured Article
Matribhumisamachar


