लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के तहत सराय तरीन इलाके में स्थित ‘गौसुल बड़ा मस्जिद’ के उस हिस्से को जमींदोज कर दिया गया, जो कथित तौर पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाया गया था।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
सोमवार सुबह प्रशासन और नगर पालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध या कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पीएसी (PAC) के जवानों को भी तैनात किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है।
क्यों हुई कार्रवाई?
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक:
-
अवैध निर्माण: मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी (नजूल) भूमि या सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर बना हुआ पाया गया था।
-
नोटिस की अनदेखी: प्रशासन का दावा है कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन तय समय सीमा में कब्जा नहीं हटाया गया।
-
शिकायत की पुष्टि: पैमाइश के दौरान यह स्पष्ट हुआ था कि निर्माण सरकारी नक्शे के खिलाफ है।
इलाके में सतर्कता
बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। स्थानीय अधिकारियों ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान किसी विशेष ढांचे के खिलाफ नहीं, बल्कि केवल सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा है।
अधिकारियों का पक्ष: “कानून से ऊपर कोई नहीं”
कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद उप-जिलाधिकारी (SDM) ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी धार्मिक द्वेष से प्रेरित नहीं है। उन्होंने कहा:
“हमें लंबे समय से इस क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और सरकारी जमीन पर अवैध पक्के निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। पैमाइश (Survey) में यह पाया गया कि मस्जिद का बाहरी हिस्सा सरकारी जमीन में है। हमने कई बार नोटिस देकर खुद अतिक्रमण हटाने का समय दिया था, लेकिन ऐसा न होने पर हमें मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी।”
क्षेत्राधिकारी (CO) ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सेक्टरों में बांटकर पुलिस बल तैनात किया गया था और ड्रोन कैमरों से स्थिति की निगरानी की गई।
Matribhumisamachar


