रविवार, जनवरी 18 2026 | 01:59:27 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, वॉशरूम में बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ी, वॉशरूम में बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती

Follow us on:

नई दिल्ली. देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (74) को तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को उन्हें वॉशरूम में दो बार बेहोशी के दौरे पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

MRI और अन्य जांचें जारी

AIIMS के डॉक्टरों ने धनखड़ की स्थिति को देखते हुए उन्हें निगरानी में रखने और गहन जांच की सलाह दी है। डॉक्टरों ने उनका MRI भी कराने का निर्देश दिया है ताकि बेहोशी के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।

स्वास्थ्य कारणों से दे चुके हैं इस्तीफा

जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने 21 जुलाई 2025 को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन ही उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने खराब सेहत को ही इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था। हालांकि, उनके इस कदम पर विपक्ष और राजनीतिक विश्लेषकों ने कई सवाल भी उठाए थे।

पहले भी कई बार हो चुके हैं बेहोश

यह पहली बार नहीं है जब धनखड़ सार्वजनिक जीवन में अस्वस्थ हुए हों। इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी:

  • कच्छ का रण (गुजरात)

  • उत्तराखंड

  • केरल

  • दिल्ली

आवास को लेकर चर्चा में रहे धनखड़

हाल ही में पूर्व उपराष्ट्रपति सरकारी आवास न मिलने को लेकर भी चर्चा में थे। इस्तीफे के पांच महीने बाद भी उन्हें आधिकारिक बंगला आवंटित नहीं हुआ था। उन्होंने 22 अगस्त को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर पूर्व उपराष्ट्रपतियों को मिलने वाली सुविधाओं और आवास की मांग की थी।

पूर्व उपराष्ट्रपति को मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं

भारत सरकार के नियमों के अनुसार, एक पूर्व उपराष्ट्रपति को निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त होती हैं:

  • पेंशन: ₹2 लाख प्रति माह।

  • आवास: टाइप-8 बंगला।

  • स्टाफ: निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, निजी सहायक और चार अन्य कर्मचारी।

  • मेडिकल: एक डॉक्टर और एक नर्सिंग ऑफिसर की सुविधा।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सर्दियों में एक अनार के फायदे: हड्डियों की मजबूती और चेहरे के निखार के लिए रामबाण

नई दिल्ली. आयुर्वेद में अनार को ‘एक सौ बीमारियों की एक दवा’ कहा गया है। …