बुधवार, जनवरी 28 2026 | 09:05:30 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा – रामदत्त चक्रधर जी

संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य कर रहा – रामदत्त चक्रधर जी

Follow us on:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष

ग्वालियर. संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त डबरा के पिछोर स्थित कृषि उपज मंडी, कल्याणपुर तिराहा पर आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह रामदत्त चक्रधर जी ने कहा कि संघ पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में कार्य कर रहा है। सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व बोध, नागरिक शिष्टाचार और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों के माध्यम से समाज को जागरूक और संगठित करने के लिए देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धूमेश्वर धाम भितरवार के महामंडलेश्वर स्वामी अनिरुद्धवन महाराज जी रहे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कृष्णा रावत जी उपस्थित थीं।

सह सरकार्यवाह जी ने कहा कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने गहन चिंतन-मनन के बाद 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। उनका स्पष्ट विचार था कि सबसे पहले आत्मविस्मृत हिन्दू समाज में आत्मबोध जगाना आवश्यक है। जब तक हिन्दू समाज संगठित, संस्कारित और परमार्थी नहीं बनेगा, तब तक भारत पुनः विश्वगुरु नहीं बन सकता।

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब हिन्दू कहलाने में भी लोगों को हीन भावना होती थी, लेकिन आज समाज गर्व के साथ अपनी पहचान स्वीकार कर रहा है। पहले हिन्दू समाज केवल अपने और अपने परिवार तक सीमित सोच रखता था, लेकिन अब व्यापक सामाजिक जागृति आई है।

कोरोना काल का उदाहरण देते हुए कहा कि उस कठिन समय में जब कई बार रिश्तेदार और पड़ोसी भी साथ नहीं दे पाए, तब संघ के स्वयंसेवकों ने अपने जीवन की परवाह किए बिना पीड़ितों की सेवा की। स्वयंसेवकों ने न केवल विधि-विधान से अंतिम संस्कार किए, बल्कि मृतकों को उनके परिजनों तक पहुंचाने का भी कार्य किया।

उन्होंने भारत-पाक युद्ध और भारत-चीन युद्ध का उल्लेख करते हुए कहा कि संकट काल में संघ के स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वयंसेवकों ने गोला-बारूद सेना तक पहुंचाने में अपने प्राणों की आहुति भी दी।

सह सरकार्यवाह जी ने हिन्दू समाज के संगठित होने, संस्कारवान बनने और कर्तव्यबोध विकसित करने पर विशेष बल दिया। अन्य वक्ताओं ने भी समरस और संगठित समाज के माध्यम से न केवल देश बल्कि विश्व को दिशा देने का आह्वान किया।

गणेश वंदना और वनवासी नृत्य बने आकर्षण

सम्मेलन में हजारों लोगों की उपस्थिति के बीच गणेश वंदना और वनवासी नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पिछोर के दोनों छोर से दो भव्य कलश यात्राएं निकाली गईं, जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुईं। इसके पश्चात 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें भारत माता और गौ माता का पूजन भी किया गया।

साभार : विश्व संवाद केंद्र

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

28 जनवरी 2026 बुध प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा करते श्रद्धालु

शुक्र प्रदोष व्रत 2026: 30 जनवरी को सौभाग्य, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन के लिए विशेष शुभ योग

30 जनवरी 2026, शुक्रवार को पड़ने वाला शुक्र प्रदोष व्रत धार्मिक, ज्योतिषीय और आध्यात्मिक दृष्टि …