
कमोडिटी वायदाओं में 45165.21 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 186003.27 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 36563.49 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 37648 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 231176.05 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 45165.21 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 186003.27 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का जनवरी वायदा 37648 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2945.19 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 36563.49 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 141847 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 142206 रुपये और नीचे में 141311 रुपये पर पहुंचकर, 142032 रुपये के पिछले बंद के सामने 498 रुपये या 0.35 फीसदी गिरकर 141534 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। गोल्ड-गिनी जनवरी वायदा 286 रुपये या 0.25 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 115018 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-पेटल जनवरी वायदा 26 रुपये या 0.18 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 14395 रुपये प्रति 1 ग्राम पर आ गया। सोना-मिनी फरवरी वायदा 141877 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 142005 रुपये और नीचे में 141004 रुपये पर पहुंचकर, 378 रुपये या 0.27 फीसदी औंधकर 141370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-टेन जनवरी वायदा प्रति 10 ग्राम 142399 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 142766 रुपये और नीचे में 141600 रुपये पर पहुंचकर, 142440 रुपये के पिछले बंद के सामने 364 रुपये या 0.26 फीसदी औंधकर 142076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सत्र के आरंभ में 269701 रुपये के भाव पर खूलकर, 272202 रुपये के दिन के उच्च और 266037 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 268970 रुपये के पिछले बंद के सामने 1210 रुपये या 0.45 फीसदी की मजबूती के साथ 270180 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 1308 रुपये या 0.48 फीसदी की तेजी के संग 272043 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 1267 रुपये या 0.47 फीसदी बढ़कर 272117 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
मेटल वर्ग में 5174.97 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा जनवरी वायदा 6.2 रुपये या 0.47 फीसदी गिरकर 1309 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि जस्ता जनवरी वायदा 70 पैसे या 0.22 फीसदी चढ़कर 313.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम जनवरी वायदा 1.45 रुपये या 0.46 फीसदी औंधकर 315.8 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा जनवरी वायदा 90 पैसे या 0.47 फीसदी की नरमी के साथ 192.25 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 3422.30 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 5359 रुपये के भाव पर खूलकर, 5493 रुपये के दिन के उच्च और 5359 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 133 रुपये या 2.49 फीसदी की तेजी के संग 5468 रुपये प्रति बैरल हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी जनवरी वायदा 134 रुपये या 2.51 फीसदी की तेजी के संग 5469 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस जनवरी वायदा 303.3 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 310.6 रुपये और नीचे में 298.6 रुपये पर पहुंचकर, 304.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 5.3 रुपये या 1.74 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 309.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी जनवरी वायदा 5.3 रुपये या 1.74 फीसदी की तेजी के संग 309.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल जनवरी वायदा 995 रुपये पर खूलकर, 2.3 रुपये या 0.23 फीसदी औंधकर 979 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 14839.46 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 21724.03 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 4343.29 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 358.80 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 30.63 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 431.35 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 1356.33 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2057.28 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 3.63 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 0.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 19980 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 75467 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 24048 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 369370 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 41251 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 14425 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 37659 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 99116 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 24321 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 47931 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स जनवरी वायदा 37500 पॉइंट पर खूलकर, 37849 के उच्च और 37300 के नीचले स्तर को छूकर, 36 पॉइंट घटकर 37648 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल जनवरी 5400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 58.9 रुपये की बढ़त के साथ 112.2 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 3.05 रुपये की बढ़त के साथ 17.25 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 144000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 181.5 रुपये की गिरावट के साथ 1489.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 268000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1120.5 रुपये की बढ़त के साथ 15524 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 4.07 रुपये की गिरावट के साथ 42 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 320 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 5 पैसे की नरमी के साथ 3.44 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल जनवरी 5400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 69 रुपये की गिरावट के साथ 49.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 2.8 रुपये की गिरावट के साथ 11.35 रुपये हुआ।
सोना जनवरी 130000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 66 रुपये की बढ़त के साथ 198 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी जनवरी 230000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 67.5 रुपये की गिरावट के साथ 1704.5 रुपये हुआ। तांबा जनवरी 1300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.94 रुपये की बढ़त के साथ 33.2 रुपये हुआ। जस्ता जनवरी 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 35 पैसे की नरमी के साथ 1.4 रुपये हुआ।


Credit : Naimish Trivedi
Matribhumisamachar


