गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 04:49:08 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / श्रीनगर में CIK की बड़ी कार्रवाई: टेरर फंडिंग के साइबर नेक्सस का पर्दाफाश

श्रीनगर में CIK की बड़ी कार्रवाई: टेरर फंडिंग के साइबर नेक्सस का पर्दाफाश

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने हाल ही में श्रीनगर सहित घाटी के कई जिलों में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर टेरर फंडिंग के नए और खतरनाक ‘साइबर नेक्सस’ का भंडाफोड़ किया है।

ऑपरेशन की मुख्य बातें (जनवरी 2026)

7 जनवरी 2026 को CIK ने कश्मीर घाटी में एक साथ 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र श्रीनगर रहा, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने टेरर फंडिंग के हाई-टेक नेटवर्क पर प्रहार किया।

विवरण आंकड़े/जानकारी
कुल छापेमारी 22 स्थान (17 श्रीनगर में, 3 बडगाम में, 1 शोपियां और 1 कुलगाम में)
हिरासत में लिए गए लोग 22 संदिग्ध
मुख्य आरोप साइबर धोखाधड़ी, ‘म्यूल’ बैंक खातों का उपयोग और टेरर फंडिंग
जब्त सामग्री मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज और संदिग्ध बैंकिंग रिकॉर्ड

टेरर फंडिंग का नया मोडस ऑपरेंडी: ‘म्यूल अकाउंट्स’

CIK की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि अब आतंकी संगठन पुराने तरीकों के बजाय साइबर अपराध का सहारा ले रहे हैं।

  • धोखाधड़ी से फंडिंग: ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी (Betting) और निवेश के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है। इस अवैध पैसे का एक बड़ा हिस्सा आतंकवाद की ओर मोड़ा जाता है।

  • म्यूल अकाउंट्स (Mule Accounts): आतंकी नेटवर्क गरीब और भोले-भले लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाते हैं। इन खातों में अवैध पैसा मंगाया जाता है ताकि असली मास्टरमाइंड की पहचान छुपी रहे।

  • डिजिटल पहचान की चोरी: कई मामलों में लोगों को पता भी नहीं होता कि उनके नाम पर बैंक खाते चल रहे हैं या उनमें करोड़ों का लेन-देन हो रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा रुख

CIK के अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी विशेष NIA कोर्ट, श्रीनगर से सर्च वारंट प्राप्त करने के बाद की गई। यह कार्रवाई केवल गिरफ्तारियों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे के ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ (Ecosystem) को ध्वस्त करना है।

“हमारा लक्ष्य संगठित साइबर अपराध सिंडिकेट्स को खत्म करना और उनके वित्तीय पाइपलाइनों को बंद करना है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।” — CIK प्रवक्ता

कानूनी कार्रवाई

इन संदिग्धों के खिलाफ BNS (भारतीय न्याय संहिता), आईटी एक्ट और UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे की राह

CIK का मानना है कि इस छापेमारी के बाद पूछताछ में कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। यह नेटवर्क न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी जुड़ा होने की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियां अब इन खातों के ‘एंड-यूजर’ की तलाश कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पैसा किन आतंकी गतिविधियों (हथियार खरीदने या ओजीडब्ल्यू को भुगतान करने) में इस्तेमाल होना था।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कठुआ मुठभेड़: घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच साल 2026 की पहली …