नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज हो चुका है और डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने पहले ही मैच में अपने इरादे साफ कर दिए हैं। टीम इंडिया ने अमेरिका (USA) को एकतरफा मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इस जीत के दो सबसे बड़े नायक रहे— वैभव सूर्यवंशी और हेनिल पटेल।
वैभव सूर्यवंशी: ‘रन मशीन’ का पावरप्ले धमाका
बिहार के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा है।
-
आक्रामक शुरुआत: वैभव ने मैच के पहले ही ओवर से अमेरिकी गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने मात्र 42 गेंदों में अपनी हाफ-सेंचुरी पूरी की।
-
तकनीक और ताकत: उनकी पारी की सबसे खास बात उनके ‘स्ट्रेट ड्राइव’ और ‘पुल शॉट्स’ रहे। उन्होंने टीम को वह मंच दिया जिससे भारत 300+ के स्कोर की ओर बढ़ सका।
हेनिल पटेल: फिरकी का जादूगर
जहाँ वैभव ने बल्ले से आग उगली, वहीं गुजरात के युवा स्पिनर हेनिल पटेल ने अपनी जादुई गेंदबाजी से अमेरिकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
-
मिडल ओवर्स में दबदबा: हेनिल ने बीच के ओवरों में सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी की और विकेटों की झड़ी लगा दी।
-
मैच टर्निंग स्पैल: हेनिल ने अपने 10 ओवरों के कोटे में किफायती रन देते हुए महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे अमेरिका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
मैच का सार (Match Summary)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव और मध्यक्रम के उपयोगी योगदान की बदौलत एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में, अमेरिकी टीम हेनिल पटेल की स्पिन और भारतीय तेज गेंदबाजों की धार के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम कम स्कोर पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें : 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में RSS की भागीदारी: नेहरू के निमंत्रण की पूरी कहानी
Matribhumisamachar


