सोमवार, जनवरी 19 2026 | 10:01:24 AM
Breaking News
Home / व्यापार / Amazon Republic Day Sale 2026: iPhone 17 Pro से लेकर बजट स्मार्टफोन्स तक, देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट

Amazon Republic Day Sale 2026: iPhone 17 Pro से लेकर बजट स्मार्टफोन्स तक, देखें बेस्ट डील्स की लिस्ट

Follow us on:

मुंबई. टेक जगत में हलचल तेज है क्योंकि Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, और दूसरी ओर Amazon Great Republic Day Sale 2026 लाइव हो चुकी है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

1. Realme 16 5G: लीक हुए धांसू फीचर्स

हालिया रिटेलर लिस्टिंग के अनुसार, Realme 16 5G अपने सेगमेंट में गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

  • डिस्प्ले: 6.57-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस।

  • प्रोसेसर: मीडियाटेक Dimensity 6400 (या 6400 Turbo) चिपसेट।

  • बैटरी: स्मार्टफोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी 7,000mAh की विशाल बैटरी है, जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

  • कैमरा: पीछे की तरफ पिक्सेल जैसा कैमरा बार, जिसमें 50MP + 2MP का सेटअप और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा होगा।

  • खास फीचर: रियर पैनल पर एक ‘सेल्फी मिरर’ दिया गया है, जिससे मुख्य कैमरे से भी हाई-क्वालिटी सेल्फी ली जा सकेगी।

2. Amazon Great Republic Day Sale 2026: टॉप डील्स

अमेज़न की सेल 16 जनवरी से सभी के लिए शुरू हो चुकी है। यहाँ स्मार्टफोन पर मिल रहे कुछ सबसे बड़े ऑफर्स हैं:

  • iPhone 17 Series: नया iPhone 17 Pro प्रभावी रूप से ₹1,25,400 में उपलब्ध है (बैंक डिस्काउंट और कूपन के बाद)।

  • Samsung Galaxy M17 5G: सेल में यह फोन मात्र ₹12,998 में मिल रहा है।

  • OnePlus & Moto: OnePlus 15R और Motorola Edge 60 सीरीज पर भारी एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

  • बैंक ऑफर: SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

एक नज़र में: स्मार्टफोन ऑफर्स (Table)

स्मार्टफोन MRP (लगभग) सेल प्रभावी कीमत मुख्य ऑफर
iPhone 17 Pro ₹1,34,900 ₹1,25,400 ₹6500 कूपन + ₹3000 बैंक छूट
Samsung Galaxy M17 ₹16,499 ₹12,998 सीधा डिस्काउंट
OnePlus Nord 5 ₹34,999 ₹32,499 एक्सचेंज बोनस उपलब्ध
Redmi Note 15 5G ₹26,999 ₹20,999 SBI कार्ड ऑफर

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

क्रूड ऑयल वायदा 83 रुपये तेजः सोना वायदा में 31 रुपये और चांदी वायदा में 104 रुपये का सुधार

कमोडिटी वायदाओं में 40110.56 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 108912.9 करोड़ रुपये का दर्ज …