सोमवार, जनवरी 19 2026 | 04:30:50 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पुरी में होगा भारतीय मजदूर संघ का 21वां अखिल भारतीय सम्मेलन

पुरी में होगा भारतीय मजदूर संघ का 21वां अखिल भारतीय सम्मेलन

Follow us on:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष

भुवनेश्वर। श्रमिक हितों के साथ ही राष्ट्र हित के लिए कार्य करने वाले मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 21वां अखिल भारतीय सम्मेलन 6 से 8 फरवरी 2026 तक पवित्र तीर्थ नगरी पुरी में आयोजित होगा। तीन दिवसीय सम्मेलन में श्रम जगत से जुड़े कई ज्वलंत और समकालीन मुद्दों पर चर्चा और विमर्श होगा। बदलती तकनीक, पर्यावरणीय चुनौतियों, वैश्वीकरण तथा श्रम कानूनों के प्रभाव जैसे विषय सम्मेलन के केंद्र में रहेंगे।

भुवनेश्वर स्थित प्रेस क्लब ऑफ ओडिशा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेन्द्रन ने कहा कि यह सम्मेलन न केवल श्रमिक संगठनों के लिए, बल्कि देश की श्रम नीति और औद्योगिक भविष्य की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुखभाई मांडविया करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की दक्षिण एशिया निदेशक मिचिको मियामोटो भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में चयनित लगभग 2,500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये प्रतिनिधि 28 राज्यों, 4 केंद्र शासित प्रदेशों और 42 औद्योगिक महासंघों का प्रतिनिधित्व करेंगे। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के प्रमुख मजदूर संगठनों के कार्यकर्ता, औद्योगिक महासंघों के वरिष्ठ पदाधिकारी और ट्रेड यूनियन नेता अपने विचार साझा करेंगे। सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 400 से अधिक स्वयंसेवक सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

बी. सुरेंद्रन जी ने बताया कि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी व्यापक सहभागिता देखने को मिलेगी। ब्रिक्स देशों सहित कुल 12 देशों से भ्रातृ संगठन (फ्रेटरनिटी) के प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके तहत “बदलते तकनीकी, आर्थिक, पारिस्थितिक एवं नैतिक परिदृश्य: कार्य-जगत पर प्रभाव और ट्रेड यूनियनों की भूमिका” विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें वैश्विक श्रम परिदृश्य और ट्रेड यूनियनों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी।

महिला सहभागिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

श्रम क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से सम्मेलन में एक विशेष राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। “ट्रेड यूनियन आंदोलन में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी: चुनौतियाँ और अवसर” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में महिला श्रमिकों की भूमिका, उनके अधिकार, समस्याएं और संभावनाओं पर चर्चा होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष वी. राहटकर को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

सम्मेलन की प्रमुख विशेषताओं में विशेष व्याख्यान, उद्योग-वार चर्चाएं, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा, ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिनिधियों की शोभायात्रा और विशाल जनसभा शामिल हैं।

बी. सुरेन्द्रन ने बताया कि इससे पहले ओडिशा में भारतीय मजदूर संघ का अखिल भारतीय सम्मेलन वर्ष 2008 में कटक में आयोजित किया गया था। करीब 18 वर्षों बाद एक बार फिर ओडिशा को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी का अवसर मिला है। वर्तमान में पुरी में सम्मेलन की तैयारियां तेजी से अंतिम चरण में हैं।

पत्रकार वार्ता में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष बादल महाराणा, प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज पंडा तथा राष्ट्रीय मंत्री अंजलि पटेल भी उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भेंट कर “प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं नैतिकता के बदलते परिदृश्य का कार्य-जगत पर प्रभाव तथा ट्रेड यूनियनों की भूमिका” विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

साभार : विश्व संवाद केंद्र

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

परीक्षा पे चर्चा 2026: पीएम मोदी का संवाद कब? 4.3 करोड़ रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC 2026) अपने …