बुधवार, जनवरी 21 2026 | 10:12:59 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / परीक्षा पे चर्चा 2026: पीएम मोदी का संवाद कब? 4.3 करोड़ रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड

परीक्षा पे चर्चा 2026: पीएम मोदी का संवाद कब? 4.3 करोड़ रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC 2026) अपने 9वें संस्करण के साथ एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। इस वर्ष कार्यक्रम ने सहभागिता के मामले में अपने ही पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस बार 4.3 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले साल के 3.53 करोड़ के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से कहीं अधिक है।

मुख्य जानकारियां और कार्यक्रम की स्थिति

विवरण महत्वपूर्ण जानकारी
संस्करण 9वां (PPC 2026)
कुल रजिस्ट्रेशन 4.30 करोड़ से अधिक
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 (समाप्त)
संभावित आयोजन तिथि जनवरी 2026 का अंतिम सप्ताह (Tentative)
मुख्य थीम ‘Exams Utsav’ को ‘Life Utsav’ की तरह मनाएं

इस बार क्या है नया? (PPC 2026 Highlights)

  1. रिकॉर्ड तोड़ भागीदारी: इस वर्ष 4 करोड़ से ज्यादा छात्र, 24 लाख शिक्षक और लगभग 5.7 लाख अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है। यह दर्शाता है कि बोर्ड परीक्षाओं के तनाव को दूर करने के लिए पीएम मोदी का यह मिशन अब एक जन-आंदोलन बन चुका है।

  2. स्कूल-स्तरीय गतिविधियाँ: सीबीएसई (CBSE) के निर्देशानुसार, 12 जनवरी से 23 जनवरी 2026 के बीच स्कूलों में विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसमें ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ (#SwadeshiPPC) प्रमुख है, जो छात्रों में आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैला रही है।

  3. जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं: 23 जनवरी को विभिन्न स्कूलों के चयनित छात्र जिला स्तर पर क्विज़ और लेखन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे, जिसका समापन नई दिल्ली के ‘तालकटोरा स्टेडियम’ में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के साथ होगा।

“परीक्षा को उत्सव बनाएं”: पीएम मोदी का मंत्र

प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को यह संदेश देते हैं कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है, जीवन का अंत नहीं। इस बार भी वे ‘एग्जाम वारियर्स’ (Exam Warriors) पुस्तक के नए मंत्रों पर चर्चा करेंगे। चर्चा के मुख्य बिंदु रहेंगे:

  • समय प्रबंधन (Time Management) और एकाग्रता।

  • सोशल मीडिया और डिजिटल डिस्ट्रैक्शन से कैसे बचें।

  • अभिभावकों द्वारा बच्चों पर दबाव न डालने की अपील।

विशेष नोट: जिन प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण पूरा किया है, वे फरवरी 2026 से आधिकारिक वेबसाइट (MyGov) से अपना सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्तव्य पथ पर ‘7 शूल’: सीमा के वे 7 रक्षक जिनसे कांपते हैं दुश्मन, जानें इनकी मारक क्षमता

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर कर्तव्य पथ की परेड इस बार ऐतिहासिक …