गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 03:05:39 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / सावधान! कहीं आपके किचन में रखा गैस सिलेंडर ‘एक्सपायर’ तो नहीं? ऐसे करें पहचान और बरतें ये 5 सुरक्षा मानक

सावधान! कहीं आपके किचन में रखा गैस सिलेंडर ‘एक्सपायर’ तो नहीं? ऐसे करें पहचान और बरतें ये 5 सुरक्षा मानक

Follow us on:

नई दिल्ली. अक्सर हम घर में गैस सिलेंडर लेते समय केवल उसका वजन और सील चेक करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दवाइयों की तरह आपके रसोई गैस सिलेंडर की भी एक ‘एक्सपायरी डेट’ (Test Due Date) होती है? एक एक्सपायर्ड सिलेंडर का उपयोग करना किसी बड़े हादसे को न्योता देना हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चंद सेकंड में अपने सिलेंडर की वैधता की जांच कर सकते हैं।

1. सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे पहचानें?

गैस सिलेंडर के ऊपरी हिस्से पर, जहाँ रेगुलेटर लगाया जाता है, वहां लोहे की तीन पट्टियां (Rings) होती हैं। इनमें से एक पट्टी पर अंदर की तरफ एक विशेष कोड लिखा होता है, जैसे A-26, B-27, C-28 या D-29

इस कोड का मतलब समझें:

ये अक्षर (A, B, C, D) साल के महीनों (तिमाही) को दर्शाते हैं:

  • A: जनवरी से मार्च (पहली तिमाही)

  • B: अप्रैल से जून (दूसरी तिमाही)

  • C: जुलाई से सितंबर (तीसरी तिमाही)

  • D: अक्टूबर से दिसंबर (चौथी तिमाही)

उदाहरण के लिए: अगर आपके सिलेंडर पर ‘A-26’ लिखा है, तो इसका मतलब है कि यह सिलेंडर मार्च 2026 तक ही इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। इसके बाद इसकी दोबारा टेस्टिंग (Re-testing) अनिवार्य है।

2. घर के लिए जरूरी 5 सुरक्षा मानक (Safety Standards)

गैस सिलेंडर की सुरक्षा केवल एक्सपायरी डेट तक सीमित नहीं है। घर को सुरक्षित रखने के लिए इन मानकों का पालन करें:

  1. पाइप और रेगुलेटर की जांच: गैस पाइप (Hose) को हर 5 साल में जरूर बदलें। हमेशा ISI मार्क वाले ‘सुरक्षा पाइप’ का ही उपयोग करें।

  2. गैस की गंध आने पर: अगर रसोई में गैस की महक आए, तो बिजली के स्विच न छुएं और न ही माचिस जलाएं। तुरंत खिड़की-दरवाजे खोल दें और रेगुलेटर बंद कर दें।

  3. सही पोजीशन: सिलेंडर को हमेशा सीधा (Upright) रखें। इसे कभी भी लिटाकर उपयोग न करें।

  4. ऊंचाई का ध्यान: गैस चूल्हा हमेशा सिलेंडर से कम से कम 6 इंच ऊपर एक स्थिर समतल सतह पर होना चाहिए।

  5. इमरजेंसी नंबर: किसी भी प्रकार के रिसाव या शिकायत के लिए तत्काल एलपीजी हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल करें। यह सेवा 24/7 उपलब्ध है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आयुर्वेद, विज्ञान और योग जैसी भारतीय परंपराएँ मानव सभ्यता की सबसे प्राचीन धरोहर हैं – सुनील आंबेकर जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष