रविवार, जनवरी 25 2026 | 07:31:30 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु रैली: पीएम मोदी का DMK पर बड़ा प्रहार, कहा— “कुशासन से आजादी चाहती है जनता”

तमिलनाडु रैली: पीएम मोदी का DMK पर बड़ा प्रहार, कहा— “कुशासन से आजादी चाहती है जनता”

Follow us on:

मदुरंतकम रैली में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (23 जनवरी, 2026) को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के मदुरंतकम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के इस शक्ति प्रदर्शन में पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ DMK सरकार पर तीखा हमला बोला।

🚩 ‘कुशासन से आजादी’ का आह्वान

पीएम मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट संदेश दिया कि तमिलनाडु की जनता अब DMK के “कुशासन” से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में बदलाव की लहर चल पड़ी है और DMK की सत्ता से विदाई की उलटी गिनती (Countdown) शुरू हो चुकी है।

1. DMK यानी ‘CMC’ सरकार

प्रधानमंत्री ने DMK के लिए एक नया संक्षिप्त नाम ‘CMC’ दिया, जिसका अर्थ उन्होंने इस प्रकार बताया:

  • C (Corruption): भ्रष्टाचार का आरोप।

  • M (Mafia): ड्रग और अवैध शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप।

  • C (Crime): राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर प्रहार।

2. परिवारवाद और संस्कृति पर प्रहार

  • वंशवाद: पीएम ने आरोप लगाया कि DMK केवल एक परिवार के हितों की सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी में आगे बढ़ने के लिए “वंशवाद, भ्रष्टाचार या संस्कृति का अपमान” जैसे रास्तों का सहारा लेना पड़ता है।

  • सांस्कृतिक उपेक्षा: उन्होंने मदुरै के तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर ‘कार्तिकेय दीपम’ जलाने के विवाद और जल्लीकट्टू पर पिछले प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए DMK को तमिल परंपराओं का विरोधी बताया।

3. महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था

प्रधानमंत्री ने दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता को याद करते हुए उनके कार्यकाल में महिला सुरक्षा की सराहना की। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान शासन में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और ड्रग माफिया युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रहा है।

📈 विकास का रिपोर्ट कार्ड

मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु को दिए गए सहयोग का तुलनात्मक विवरण भी पेश किया:

  • फंड आवंटन: उन्होंने दावा किया कि 2014 के बाद से केंद्र ने तमिलनाडु को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड दिया है, जो पिछली यूपीए सरकार की तुलना में तीन गुना है।

  • रेलवे और बुनियादी ढांचा: राज्य के लिए रेलवे बजट में सात गुना वृद्धि और पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को सीधे आर्थिक मदद मिलने की बात कही।

  • डबल इंजन सरकार: पीएम ने जोर दिया कि तमिलनाडु के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य में भी एनडीए की सरकार होना आवश्यक है।

🤝 एनडीए का शक्ति प्रदर्शन

इस रैली में केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि गठबंधन के प्रमुख सहयोगी भी शामिल हुए:

  • AIADMK (EPS गुट): राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

  • PMK (अन्बुमणि रामदास): रेत खनन और शराब घोटाले के आरोप लगाए।

  • AMMK (टीटीवी दिनाकरण): राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

निष्कर्ष: मदुरंतकम की यह रैली 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए का ‘चुनावी शंखनाद’ मानी जा रही है। पीएम मोदी ने “विकसित तमिलनाडु, विकसित भारत” का नारा देकर मतदाताओं को विकास और सांस्कृतिक गौरव के नाम पर जोड़ने का प्रयास किया है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तमिलनाडु 2026 के लिए गठबंधन की घोषणा करते एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनाकरण और भाजपा नेता

तमिलनाडु में ‘अम्मा’ के वारिसों का महामिलन: एनडीए में AMMK की वापसी

चेन्नई. तमिलनाडु की राजनीति में आज एक बड़ा भूचाल आया है। टीटीवी दिनाकरण की पार्टी …