रविवार, फ़रवरी 01 2026 | 03:07:01 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 13062 रुपये और चांदी वायदा में 72604 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 592 रुपये तेज

सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 13062 रुपये और चांदी वायदा में 72604 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 592 रुपये तेज

Follow us on:

कमोडिटी वायदाओं में 853290 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 3537958 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 724918 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 49333 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 23 से 29 जनवरी के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 4391372.37 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 853290.67 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 3537958.21 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का फरवरी वायदा 49333 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 50641.76 करोड़ रुपये का हुआ।

आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 724918.03 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 158889 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 180779 रुपये और नीचे में 155248 रुपये पर पहुंचकर, 156341 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 13062 रुपये या 8.35 फीसदी के ऊछाल के साथ 169403 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। गोल्ड-गिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 14704 रुपये या 10.96 फीसदी की तेजी के संग 148867 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ। गोल्ड-पेटल फरवरी वायदा 1926 रुपये या 11.45 फीसदी की मजबूती के साथ 18746 रुपये प्रति 1 ग्राम सप्ताह के अंत में बंद हुआ। सोना-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 158143 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 182130 रुपये और नीचे में 155631 रुपये पर पहुंचकर, सप्ताह के अंत में 14421 रुपये या 9.21 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 170954 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गोल्ड-टेन फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में प्रति 10 ग्राम 162589 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 190018 रुपये और नीचे में 161900 रुपये पर पहुंचकर, 161742 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 22683 रुपये या 14.02 फीसदी की तेजी के संग 184425 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।

चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सप्ताह के आरंभ में 333333 रुपये के भाव पर खूलकर, 420048 रुपये के उच्च और 327502 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 327289 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 72604 रुपये या 22.18 फीसदी के ऊछाल के साथ 399893 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 78311 रुपये या 23.56 फीसदी बढ़कर 410704 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 78583 रुपये या 23.64 फीसदी की तेजी के संग सप्ताह के अंत में 411059 रुपये प्रति किलो हुआ।

मेटल वर्ग में 69299.43 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 108.2 रुपये या 8.3 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 1411.5 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि जस्ता फरवरी वायदा 23.9 रुपये या 7.54 फीसदी तेज होकर सप्ताह के अंत में यह कॉन्ट्रैक्ट 340.75 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 23.35 रुपये या 7.34 फीसदी बढ़कर 341.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि सीसा फरवरी वायदा 10.1 रुपये या 5.27 फीसदी की बढ़त के साथ सप्ताह के अंत में 201.65 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 59025.54 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 5495 रुपये के भाव पर खूलकर, 6135 रुपये के उच्च और 5475 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 592 रुपये या 10.88 फीसदी की मजबूती के साथ 6032 रुपये प्रति बैरल बंद हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी फरवरी वायदा 589 रुपये या 10.82 फीसदी की तेजी के संग सप्ताह के अंत में 6031 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 328 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 363.3 रुपये के उच्च और 313.8 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 326.4 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 25.6 रुपये या 7.84 फीसदी की मजबूती के साथ 352 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बंद हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 25.8 रुपये या 7.92 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 351.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर बंद हुआ।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल फरवरी वायदा सप्ताह के आरंभ में 976 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के अंत में 13.1 रुपये या 1.34 फीसदी की तेजी के संग 992.1 रुपये प्रति किलो हुआ।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 432316.08 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 292601.96 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 58128.77 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 5211.94 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 661.69 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 5149.27 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 9549.62 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 49399.82 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 44.41 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।

सप्ताह के अंत में ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 4226 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 30090 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 19027 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 254253 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 32630 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 8798 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 18826 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 40699 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 18277 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 16680 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स फरवरी वायदा 43500 पॉइंट पर खूलकर, 52600 के उच्च और 43300 के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 6344 पॉइंट बढ़कर 49333 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

Credit : Naimish Trivedi

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Samsung Galaxy Z TriFold का ट्रिपल फोल्ड डिजाइन और 10-इंच डिस्प्ले।

Samsung Galaxy Z TriFold लॉन्च: 10-इंच की स्क्रीन और 200MP कैमरा, जानें भारत में कीमत और फीचर्स

मुंबई. सैमसंग ने फोल्डेबल स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ते हुए Galaxy …