जयपुर (मा.स.स.). यदि आप बाजार जाएं और आपको पता चले कि एक किलो गोबर की कीमत 350 रुपये है, तो आप आश्चर्य में मत पड़ियेगा. अपशिष्ट कहे जाने वाले गोबर को इस श्रेणी से अलग करते हुए एक सार्थक उत्पाद में प्रस्तुत करने का काम आसलपुर स्थित धेनुकृपा ग्रामोद्योग करता है. जामडोली में आयोजित राष्ट्रीय सेवा संगम में बाघचंद और मनोज कुमावत की धेनुकृपा ग्रामोद्योग की स्टॉल आकर्षण का केंद्र बनी. यहां गोबर से बनी कलाकृतियां व अन्य सामग्री प्रदर्शित थी.
धेनुकृपा ग्रामोद्योग के संचालक ने बताया कि जहां एक ओर भारत और दुनिया विज्ञान और वैश्विकरण के माध्यम से दिनों दिन उन्नति की तरफ अग्रसर है, वहीं गाय जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान में एक महत्वपूर्ण कड़ी रही है, आज दुधारू न रहने पर उपेक्षित हो जाती है, और बोझ लगने लगती है. गोमय उत्पादों की बाजार में बढ़ती लोकप्रियता से यह स्थिति बदल रही है. धेनुकृपा ग्रामोद्योग इस दिशा में बड़े प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनका संगठन एक लक्ष्य के साथ काम करता है, जिसका आदर्श वाक्य है ’स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत’. जिसके अंतर्गत उन्होंने 17 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है. धेनुकृपा ग्रामोद्योग की नींव 5 वर्ष पहले रखी गई थी. आज कई परिवारों की रोज़ी-रोटी इससे जुड़ी हुई है. ये परिवार आर्थिक रूप से सबल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम गाय को नहीं, बल्कि गाय हमें पालती है.
देखा जाए तो आज के इस दौर में हम रासायनिक पदार्थों से घिरे हुए हैं, जो किसी भी प्रकार से लाभदायक नहीं, उल्टा कई मामलों में क्षति पहुंचाने का काम करते हैं. धेनुकृपा ग्रामोद्योग के उत्पाद इन रसायनों से मुक्त हैं. इसका प्रमाण बनी महामारी कोविड, जब गो उत्पादों के असाधारण गुणों के कारण इनकी मांग में तेजी आई. देश ही नहीं, विदेशों में भी लोगों ने इसके महत्व को समझा और अपनाया.
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://www.amazon.in/dp/9392581181/