शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 02:50:16 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर हुआ रिलीज़

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर का टीजर हुआ रिलीज़

Follow us on:

मुंबई. फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के जरिये अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख दिया है और रविवार को अपने निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है। टीजर में रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर किरदार के हिसाब से अपना काया परिवर्तन करके दर्शकों को चौंकाया है। इस फिल्म के निर्माताओं में भी उनका नाम शामिल है। फिल्म के मूल निर्माता आनंद पंडित हैं।

फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स तथा रणदीप हुड्डा फिल्म्स द्वारा किया गया है और जानकारी के मुताबिक इसे इसी वर्ष रिलीज भी कर दिया जाएगा। 18 मई 1883 को जन्मे सावरकर के जन्मदिन पर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर जारी करने के पीछे भी निर्माताओं ने एक विपणन रणनीति तैयार कर रखी है। टीजर में सावरकर के किरदार को देश की आजादी में देरी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारों को दोषी ठहराते दिखाया गया है।

टीजर के मुताबिक सावरकर एक ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत की सशस्त्र क्रान्ति को प्रभावशाली बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने ही भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस और मदनलाल धींगरा जैसे कई अन्य लोगों को अपनी शहादत के लिए प्रेरित किया। टीजर लॉन्च की बाबत निर्माता आनंद पंडित कहते हैं, ‘फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ हमारे लिए काफी गौरवपूर्ण प्रोजेक्ट है। हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम पर वीर सावरकर का अविश्वसनीय प्रभाव रहा है। यह दुर्भाग्य की बात है कि इस देश में उनकी कहानी को कभी नहीं बताया गया।’

वहीं इस मौके पर रणदीप हुड्डा ने कहा, सावरकर जी ने एक अविश्वसनीय जीवन जिया और इस फिल्म के लिए उनकी कहानी पर शोध करते हुए मैंने उनके बारे में काफी कुछ जाना। उनकी 140वीं जयंती पर मुझे फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की एक छोटी सी झलक प्रस्तुत करने में बेहद खुशी हो रही है।  फिल्म की मुख्य शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इसी वर्ष सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ …