सोमवार, नवंबर 25 2024 | 05:31:43 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / आप सरकार ने विरोध के बाद बंद की महिलाओं के लिए खोली विशेष वाइन शॉप

आप सरकार ने विरोध के बाद बंद की महिलाओं के लिए खोली विशेष वाइन शॉप

Follow us on:

चंडीगढ़. जालंधर के लम्मा पिंड चौक पर खुली पंजाब की पहली महिला वाइन शॉप विरोध होने के बाद बंद कर दी गई है। इस वाइन शॉप को लेकर हुई किरकिरी के बाद सरकार ने तुरंत इसे फिर से ताला लगाने के आदेश दिए हैं। वूमेन फ्रेंडली शराब ठेका खुलने बाद इसका जहां राजनीतिक दलों ने विरोध शुरू कर दिया था वहीं पर समाज सेवी संगठनों ने भी इसके खिलाफ आवाज बुलंद की थी।

वूमेन फ्रेंडली शराब ठेके की चौतरफा निंदा और विरोध के बाद राज्य के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के अधिकारियों ने वाइन शॉप का शटर डॉउन करने के आदेश दिए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शराब का ठेका तो फिर भी खुलेगा, लेकिन अब यह किसी और नाम और बैनर से खुलेगा। इसके पीछे मुख्य कारण एक्साइज विभाग के पास जमा एक्साइज ड्यूटी है।

देर शाम सिख संगठनों ने भी की नारेबाजी
पिछले कल सोशल मीडिया पर दिनभर ठेके को लेकर चली चर्चाओं और विरोध के बाद देर शाम को सिख संगठनों ने कार्यकर्ताओं ने भी लम्मा पिंड का रुख किया। सिख तालमेल कमेटी के नेतृत्व में सिख संगठनों ने लम्मा पिंड में ठेके बाहर खड़े हो जमकर नारेबाजी की। हालांकि सिख संगठनों के पहुंचने से पहले ही ठेका लेने वाले आदेश मिलते ही ठेका बंद करके जा चुके थे।

भाजपा और कांग्रेस ने उठाया था मुद्दा
जालंधर के लम्मा पिंड में राज्य का पहला वूमेन फ्रेंडली शराब ठेका खुलने के बाद यह राजनीतिक दलों की नजरों में आ गया था। कांग्रेस और भाजपा ने इस ठेके को मुद्दा बना लिया था। सरकार को नशे के मामले पर घेरते हुए और उसे अपने निशाने पर लेते हुए वूमेन फ्रेंडली शराब ठेके पर अपनी बयानबाजी शुरू कर दी थी।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हरियाणा को विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने पर विवाद

चंडीगढ़. हरियाणा की नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन देने को लेकर घमासान मच …