जयपुर. ज़िंदगी में जब भी हम हताश और निराश होते हैं और जिंदगी से जब उम्मीद छोड़ देते हैं तो हमारे साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे हम पूरी तरह से हैरान हो जाते हैं. फिर हमारी आस्था ईश्वर पर बढ़ जाती है. दरअसल, एक मामला ऐसा है, जिसे जानने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो गए हैं. राजस्थान के टोंक के वजीरापुरा की रहने वाली किरण कंवर की शादी 4 साल पहले हुई थी. इस दौरान घर उन्हें बच्चे नहीं हो रहे थे, मगर चार साल बाद उन्होंने 4 बच्चों को जन्म दिया.
फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. मां और बच्चों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार, सभी लोग अभी खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार, किरण कुंवर ने जिले के एक निजी अस्पताल में चारों बच्चों को जन्म दिया, जिसमें दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं. मेडिकल साइंस की दुनिया में यह एक तरह का रेयर केस है. चार में से तीन बच्चे थोड़े कमज़ोर है, जिन्हें सरकारी जनाना अस्पताल के ICU वार्ड में रखा गया है.
डॉ. शालिनी अग्रवाल ने 4 बच्चों की एक साथ डिलीवरी और उनके स्वस्थ होने के केस को रेयर केस बताया है. उन्होंने बताया कि ऐसा केस काफी मुश्किल भरा होता है. फ़िलहाल महिला और उसके चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे है. शादी के 4 साल बाद एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां किरण कंवर की खुशी भी 4 गुना बढ़ गई है. वो और उनके परिवार के साथ-साथ उसके वज़ीरपुरा गांव में खुशी का माहौल है.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं