बुधवार, नवंबर 06 2024 | 05:31:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं : आजम खान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं : आजम खान

Follow us on:

लखनऊ. बीते सप्ताह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) के रामपुर स्थित आवास समेत कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई. ये कार्रवाई तीन दिन तक चली. ये छापेमारी आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी थी. आईटी की टीम उनके घर से मिले दस्तावेजों की जांच कर रही है, इस बीच सपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफ करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि वो इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं.

दरअसल हुआ ये कि रविवार 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था. ऐसे में जब आजम खान से प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “आज के दिन वो इस देश को शांति से चलाएंगे. प्यार मोहब्बत कायम करेंगे… नफरतें खत्म करेंगे.. सत्ता रहे या न रहे.. अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो करेंगे जो उनसे पहले किसी ने न किया हो, अच्छाई के लिए, ऐसी हम उम्मीद करते हैं और ऐसा ही उन्हें करना चाहिए, क्योंकि वो इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं.”

आयकर विभाग की छापेमारी पर क्या बोले आजम

इस दौरान आजम खान ने अपने घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कहा कि, “जब आईटी वाले आए थे, पहले दिन से सबने कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा. मेरे छोटे बेटे के पास नौ हजार रुपये, बड़े बेटे के पास दो हजार और मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपये थे, मेरी पत्नी के पास केवल सौ ग्राम के करीब जेवर थे, जिसकी चार लाख कीमत होती है बस यही था और जो नहीं था वही हमारी दौलत है.”

आजम खान ने कहा कि डरा हुआ लोकतंत्र खतरनाक होता है. सत्ता अनर्थ पर उतरी हुई है. सपा नेता ने अपने अंदाज में पलटवार करते हुए पूछा,  “हम चोर हैं, हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को, कितना और जीएंगे. ये टाटा बिड़ला का इंस्टीट्यूट नहीं है, ये मिशन है. यहां गरीब बच्चे पढ़ते हैं उनकी फीस प्राइमरी स्कूल के बराबर है. क्या पूरी दुनिया में ऐसी कोई मिसाल है कि किसी शैक्षिक संस्थान पर कभी इनकम टैक्स का रेड हुआ हो.”

अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

आजम ने कहा, “मैं तो मुर्गी चोर हूं, बकरी का, भैंस का चोर हूं और दफाएं डकैती की लगी है. एक मुकदमा तो ऐसा है जिसमें मैंने और मेरी पत्नी ने शराब की दुकान लूटी थी. एक तरफ तो मैं बकरी चोर हूं और दूसरी तरफ मेरे घर आईटी का रेड होता है.” वहीं जब उनसे पूछा गया कि इन मुश्किल परिस्थितियों के बीच सपा अध्यक्ष का आपको कितना साथ मिलता है, इस पर आजम खान ने जवाब दिया.. ‘हजार गुना’. 2024 में चुनाव प्रचार के सवाल पर आजम ने कहा कि पता नहीं उस वक्त हम कहां होंगे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाली मुस्लिम महिला गिरफ्तार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर शनिवार शाम को मुंबई पुलिस कंट्रोल …