येरुशुलम. इजरायली वायु सेना ने लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचे पर अपने हमले का एक फुटेज जारी किया और कहा कि यह हमला रविवार को इजरायली आतंक पर की गई गोलीबारी के जवाब में था. इजरायली वायु सेना ने लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचे पर अपने हमले का एक फुटेज जारी किया और कहा कि यह हमला रविवार को इजरायली आतंक पर की गई गोलीबारी के जवाब में था.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी के बाद अमेरिका में तैनात इजरायली राजदूत माइकल हेरजोग ने साफ किया कि इजरायल की गाजा पट्टी पर कब्जे की कोई मंशा नहीं है. हेरजोग ने कहा, ‘हमारी गाजा पर कब्ज़ा करने या दोबारा कब्ज़ा करने की कोई इच्छा नहीं है. हमें 20 लाख से अधिक फ़िलिस्तीनियों पर शासन करने की कोई इच्छा नहीं है.’
गाजा में स्थितियां “पूर्ण तबाही” में बदल गई हैं, जहां इजरायली हमलों से बचने के लिए 23 लाख फिलिस्तीनी नागरिक ना सिर्फ संघर्ष कर रहे हैं, बल्कि उन्हें भोजन और पानी की कमी से भी जूझना पड़ रहा है. इज़रायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि उसकी सेनाएं युद्ध के अगले चरण के लिए तैयार हैं, जिसमें इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए अभूतपूर्व आतंकवादी हमलों के जवाब में “हवा, समुद्र और जमीन से एक साथ हमला” करना शामिल है.
जो बाइडन ने इजरायल को गाजा पर कब्जा करने के खिलाफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल के लिए ‘बड़ी गलती’ होगी. बाइडन ने नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए कहा कि अमेरिका भोजन, पानी और गैस की कमी से राहत दिलाने के लिए भी काम कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से गाजा में जो हुआ, उसके लिए हमास जिम्मेदार है और हमास के चरमपंथी तत्व सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.’
इजरायल में दर्जनों लोगों ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोग पोस्टर-बैनर लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. यह प्रदर्शन देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग कर रहे हैं. ऑपरेशन अजय के तहत युद्धग्रस्त इज़रायल से निकाले गए नागरिकों को लेकर पांचवीं उड़ान सोमवार तड़के तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हो गई है. इज़रायली वायु सेना ने अपने हमले हमले का वीडियो जारी किया. इस हमले में हमास के दो और नेता मारे गए, जिनमें से एक किबुत्ज़ हमलों के शामिल हमास का कमांडर था.
इज़रायल रक्षा बलों ने दावा किया कि उन्होंने शनिवार देर रात गाजा पट्टी में दक्षिणी खान यूनिस नकबा बलों के कमांडर बिलाल अल केदरा को मार गिराया. सेना ने कहा कि दर्जनों निर्दोष इजरायलियों के नरसंहार के पीछे अल केदरा का हाथ था, जब हमास के आतंकवादियों ने इजरायल पर अपने गुप्त हमले के तहत 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ में निरिम समुदाय पर हमला किया था.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं