रविवार, नवंबर 24 2024 | 06:54:58 AM
Breaking News
Home / व्यापार / ईडी ने हीरो ग्रुप के सीएमडी चेयरमैन पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ की संपत्ति की जब्त

ईडी ने हीरो ग्रुप के सीएमडी चेयरमैन पवन मुंजाल की 24.95 करोड़ की संपत्ति की जब्त

Follow us on:

मुंबई. हीरो मोटोकॉर्प के सीएमडी पवन मुंजाल के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24.95 करोड़ रुपए की तीन संपत्तियां कुर्क की हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि ईडी ने मुंजाल और अन्य के खिलाफ अवैध रूप से भारत से विदेशी मुद्रा ले जाने के लिए सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 135 के तहत राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI ) द्वारा दायर अभियोजन(Prosecution) शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी।

क्या है आरोप ?

अभियोजन पक्ष की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपए अवैध रूप से भारत से बाहर ले जाए गए। ईडी ने यह भी कहा कि जांच से पता चला है कि मुंजाल ने अन्य व्यक्तियों के नाम पर विदेशी मुद्रा जारी की और उसके बाद उसका उपयोग विदेश में अपने निजी खर्च के लिए किया।

आगे कहा गया कि विभिन्न कर्मचारियों के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा अधिकृत डीलरों से विदेशी मुद्रा/विदेशी मुद्रा निकाली गई और उसके बाद पवन कांत मुंजाल के रिलेशनशिप मैनेजर को सौंप दी गई। रिलेशनशिप मैनेजर पवन कांत मुंजाल की निजी/व्यावसायिक यात्राओं के दौरान उनके निजी खर्च के लिए ऐसी विदेशी मुद्रा/विदेशी मुद्रा नकद/कार्ड में गुप्त रूप से ले जाता था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने आगे बताया, उदारीकृत(Liberalized) प्रेषण योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर(18,80,65,500 भारतीय रुपए) की सीमा को खत्म करने के लिए यह तरीका अपनाया गया था।

ईडी ने पवन मुंजाल के ठिकानों पर चलाया था ‘तलाशी अभियान’ 

बता दें कि 1 अगस्त को, ईडी ने मुंजाल और उनकी कंपनी के अन्य अधिकारियों के परिसरों पर ‘तलाशी अभियान’ चलाया था और डिजिटल साक्ष्य और अन्य आपत्तिजनक सबूतों के साथ ₹25 करोड़ (लगभग) का कीमती सामान जब्त किया था। एजेंसी ने कहा कि जब्ती और कुर्की का कुल मूल्य लगभग ₹50 करोड़ है। वहीं मार्च 2022 में, आयकर विभाग ने कथित कर चोरी को लेकर हीरो मोटरकॉर्प के कार्यालयों पर तलाशी ली। विभाग ने मुंजाल के आवास पर भी तलाशी ली थी।

साभार : न्यूज़24

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीईओ के हफ्ते में 84 घंटे काम करने की बात लिखने पर मिली जान से मारने की धमकी

वाशिंगटन. सैन फ्रांसिस्को स्थित एआई स्टार्टअप ग्रेप्टाइल के सीईओ दक्ष गुप्ता अपनी कंपनी की कार्य …