जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होने है। भाजपा और कांग्रेस जमकर चुनावी रैली कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरतपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी आज दो जगहों पर चुनावी सभा करेंगे। इस बीच कांग्रेस की गारंटी पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान पर असम के सीएम और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने हमला बोला है। सरमा बोले, ‘कौन सी गारंटी?
अशोक गहलोत किस गारंटी की बात कर रहे हैं?
असम में पेट्रोल के दाम 97-98 रुपये है और राजस्थान में लोग 108 रुपये देते हैं। इसका मतलब है कि लोग जो भी लीटर खरीदते हैं, उसके दस रुपये अशोक गहलोत के पास जाते हैं। पूरे देश में बिजली के लिए राजस्थान में ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं। ये (अशोक गहलोत) किस गारंटी की बात कर रहे हैं ?’
सीएम सरमा का दावा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम सरमा ने आगे कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाएगी। लोग लोग ऐसी सरकार नहीं चाहते जो तुष्टीकरण की राजनीति करती हो और आम लोगों पर बोझ डालता है।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं