भोपाल. दहेज प्रताड़ना के केस के सिलसिले में कोर्ट आए पति ने अपनी पत्नी को कोर्ट परिसर में ही तीन बार तलाक बोल दिया। पिता के साथ एमपी नगर थाने पहुंची महिला ने पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने जांच के बाद पति के खिलाफ धमकी, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज किया है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोहेफिजा निवासी 24 वर्षीय हिबा खान अपने पिता मुमताज, मां निखत के साथ मंगलवार को एमपी नगर थाने पहुंची। उसने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। उसने पुलिस को बताया कि एयरपोर्ट रोड निवासी रहीम अंसारी से 23 जून 2019 को उसका निकाह हुआ था।
विवाह के बाद से ही पति, सास-ससुर दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। दूसरा केस बेटे की कस्टडी का चल रहा है। हिबा ने पुलिस को बताया कि 10 अक्टूबर को पति न्यायालय में उसे मिले, जहां उन्होंने एक साथ तीन-तलाक दे दिया। दोबारा मां के सामने भी तीन तलाक बोला।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं