शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:29:37 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दोषी करार दिए गए आप विधायक प्रकाश जारवाल, 13 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

दोषी करार दिए गए आप विधायक प्रकाश जारवाल, 13 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

Follow us on:

नई दिल्ली. राउज एवेन्यू की एक विशेष अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक प्रकाश जारवाल को साल 2020 में एक डॉक्टर की खुदकुशी मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश का दोषी ठहराया। जारवाल के साथ दो अन्य को भी इस मामले में मुजरिम माना गया। केस डॉक्टर राजेंद्र सिंह (52) की खुदकुशी का है जो साउथ दिल्ली के दुर्गा विहार इलाके में 18 अप्रैल, 2020 को मृत पाए गए थे। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने इस कदम के लिए जारवाल को जिम्मेदार ठहराया था। सिंह 2005 से दिल्ली जल बोर्ड के साथ पानी की सप्लाई के कारोबार में शामिल थे। दोषियों की सजा के मुद्दे पर सुनवाई के लिए अदालत ने 13 मार्च की तारीख दी है।

स्पेशल जज एम के नागपाल ने देवली से विधायक और दो अन्य के खिलाफ मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाया। अभियोजन के केस के मुताबिक, जारवाल और उनके साथी मृतक सहित अन्य टैंकर मालिकों से जबरन वसूली करते थे। मृतक के बेटे हेमंत सिंह की शिकायत पर देवली विधानसभा इलाके के विधायक को जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 9 मई, 2020 में गिरफ्तार किया गया था। जून 2020 में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह जेल से छूटे थे।

जारवाल ने अपने बचाव में गवाही देते हुए अदालत से कहा था कि वह बेकसूर हैं। मृतक शारीरिक और मानसिक कष्ट से जूझ रहा था। मृतक का टैंकर एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद बंद किया गया था। 2021 में आप विधायक और मामले में दो अन्य के खिलाफ आरोप तय किए गए थे। अदालत ने तब अपने आदेश में कहा था कि मौजूदा मामले में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के हाथों मृतक की लगातार प्रताड़ना के आरोप हैं, जिनसे प्रथम दृष्टया ऐसी परिस्थितियां बन गई थीं कि मृतक के पास खुदकुशी के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा डेंजर लेवल पर पहुंच गई है. बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Delhi …