सोमवार, नवंबर 25 2024 | 11:27:02 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / वरुण गांधी ने खरीदे नामांकन पत्र, लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

वरुण गांधी ने खरीदे नामांकन पत्र, लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

Follow us on:

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में अभी तक 51 सीटों पर ही अपने प्रत्‍याशियों का ऐलान किया है। 23 सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा अभी बाकी है। छह सीटें सहयोगी दलों को दे रखी हैं। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को पार्टी इस बार टिकट देगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। इस बीच बताया जा रहा है कि वरुण गांधी के प्रतिनिधि दिल्‍ली से पीलीभीत आए थे। उन्‍होंने 4 सेट नॉमिनेशन पेपर खरीदा और वापस दिल्‍ली चले गए। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी से टिकट न मिलने की स्थिति में वरुण गांधी निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा दाखिल कर सकते हैं।

चर्चा है कि प्रदेश स्‍तर के सभी बीजेपी नेताओं ने कोर कमेटी की बैठक में इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। पीलीभीत में पहले चरण में वोटिंग है। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है। अभी तक इस सीट से न तो बीजेपी और न ही सपा ने कोई प्रत्‍याशी उतारा है। पिछले कई सालों से वरुण गांधी अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इसके चलते उन्‍हें दोबारा टिकट नहीं देने की आशंका जताई जा रही है।

अखिलेश की बैठक में वरुण के नाम पर हुई चर्चा

चर्चा यह भी है कि अखिलेश यादव इस बार वरुण गांधी को सपा उम्‍मीदवार के तौर पर पीलीभीत में उतार सकती है। पीलीभीत के सपा जिला अध्‍यक्ष जगदेव सिंह जग्‍ग ने बताया कि अखिलेश यादव के साथ हुई बैठक में अन्‍य प्रत्‍याशियों के साथ ही वरुण गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई। हालांकि जब इस बारे में अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि यह बीजेपी का मामला है कि वह किसे टिकट देती है और किसे नहीं। हमारी कमेटी हर चीज पर विचार करती है।

3 साल से बीजेपी के खिलाफ खोले हुए हैं मोर्चा

गौरतलब है कि वरुण गांधी ने बीते 3 सालों से जनहित से जुड़े तमाम मामलों पर अपने ही पार्टी की जमकर मुखालफत की है। हालांकि बीते दिनों पीएम मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान वह अन्‍य बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा करते नजर आए। इस कार्यक्रम में वरुण गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी।

पर्चा खरीदने पहुंचे निजी सचिव

बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही वरुण गांधी के निजी सचिव कमलकांत नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। इस दौरान वरुण गांधी के कार्यालय सचिव दीपक पांडे और अधिवक्ता एम आर मालिक भी मौजूद रहे। वरुण गांधी ने नामांकन पत्र खरीदवाकर कहीं न कहीं यह संदेश दिया है कि वह पीलीभीत से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश में चला योगी आदित्यनाथ का जादू, भाजपा को मिली 7, तो सपा 2 सीटों पर सिमटी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। रुझानों …