शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:50:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 1.5 करोड़ भक्तों ने किये रामलला के दर्शन

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 1.5 करोड़ भक्तों ने किये रामलला के दर्शन

Follow us on:

लखनऊ. अयोध्या राम मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में राम भक्त भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं. हर दिन यहां पर एक लाख से ज्यादा भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बात की जानकारी दी है. चंपत राय ने कहा कि, “अयोध्या राम मंदिर में हर दिन एक लाख से अधिक लोग दर्शन के लिए आते हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगभग 1.5 करोड़ लोग भगवान के दर्शनों के लिए आए हैं.”

रोजाना बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं भक्त

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार यहां राम नवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया था. इस उत्सव के लिए रामनगरी में भव्य तैयारियां की गईं थी. ये उत्सव बेहद अद्भुत और अविस्मरणीय रहा था. इस दिन भगवान रामलला को भव्य श्रृंगार किया गया और प्रभु ने सोने का मुकुट पर पीतांबर में भक्तों को दर्शन दिए.

ये उत्सव इसलिए और बेहद अद्भुत हो गया था क्योंकि इस अवसर पर पांच मिनट के लिए सूर्य की किरणों ने पांच मिनट तक सूर्यवंश के ‘सूर्य’ का ‘सूर्य तिलक’ किया. इन तस्वीरों को दुनिया भर में टीवी के माध्यम से देखा गया. ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चौपर में रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें देखते हुए दिखाई दिए. इस सूर्य तिलक में विज्ञान और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला था.

रामनवमी पर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था, इस खास असर पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, सुबह साढ़े तीन बजे से ही रामलला के दर्शनों के लिए मंदिर में कतारें लगना शुरू हो गईं थीं. कहते हैं कि त्रेता युग में जब प्रभु राम ने अवतार लिया था तो उस दौरान भगवान सूर्य देव एक महीने तक अयोध्या में रुके थे.

साभार : एबीपी न्यूज

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …