शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:18:16 PM
Breaking News
Home / व्यापार / कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आई मामूली कमी

कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आई मामूली कमी

Follow us on:

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के बीच देश की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है. तेल कंपनियों ने इस महीने की पहनी तारीख  यानी कि 1 मई को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम में छूट दी है. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट पर मिलेंगे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम को रिवाइज करते हुए 19 रुपये की कटौती की है. आइए जानते हैं क्या है सिलेंडर की नई दरें.

कमर्शियल गैस सिलेंडर में छूट

अप्रैल महीन में गैस सिलेंडर में 25 रूपए की तेजी देखी गई थी जिसके बाद वह 1795 के दाम में मिलने लगी. लेकिन अब तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में राहत मिली है. बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर पर ही यह छूट मिली है. इसका मतलब यह है कि घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अगर आपआज यानी कि एक मई को कमर्शियल गैस सिलेंडर बुक करते हैं, तो आपको छूट मिलेगी.

कमर्शियल सिलेंडर के लेटेस्ट रेट

पिछले महीने राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी. वहीं छूट के बाद यह सिलेंडर  1745.50 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,879 रुपये से कम होकर 1,859 रुपये हो गई है. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये थी. आज से इनकी कीमत 1698 रुपये है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,911.00 रुपये है.

साभार : जी न्यूज

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …