शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 11:52:46 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी में थाने में घुसकर जलाया

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी में थाने में घुसकर जलाया

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में भीड़ ने ईशनिंदा के एक आरोपी को जलाकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात स्वात के मद्यन इलाके में ये घटना हुई। कुरान की बेअदबी करने के आरोपी को पुलिस थाने लेकर आई थी। थाने के सामने बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और आरोपी को तुरंत सजा की मांग करते हुए उसे बाहर खींच लाई। इसके बाद उसको पीटते हुए आग के हवाले कर दिया। स्वात जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) डॉक्टर जाहिदुल्ला खान ने बताया है कि लोगों ने पुलिस स्टेशन और एक मोबाइल वाहन में भी आग लगा दी। घटना को अंजाम देने वाली भीड़ को तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से जुड़ा बताया गया है। टीएलपी का हाल के समय में पाकिस्तान में इस तरह की कई घटनाओं में नाम सामने आया है। टीएलपी के लोगों ने ईशनिंदा के आरोपियों को निशाना बनाने के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय पर भी हमले किए हैं।

टीएलपी से जुड़े लोग इस्लाम के बरेलवी फिरके को मानने वाले हैं। इस फिरके (संप्रदाय) की शुरुआत भारत के बरेली शहर से हुई थी। इस फिरके के संस्थापक अहमद रजा खानबरेली के ही रहने वाले थे। भारत पाकिस्तान में इस फिरके को मानने वालों की बड़ी तादाद है। पाकिस्तान में हाल के वर्षों में टीएलपी से जुड़े बरेलवी मौलवियों ने कई बार हिंसा भड़काकर और सड़क पर उतरकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान बनने के बाद कई दशकों तक बरेलवी बहुत प्रभावी नहीं रहे थे लेकिन 2015 में टीएलपी के उभरने के बाद तेजी से चीजें बदलीं और बरेलवी मसला पाकिस्तान में धार्मिक राजनीति के केंद्र में आ गया। इनके समर्थक ‘स‍र तन से जुदा’ के नारे भी लगाते हैं। इनसे भारत में भी काफी लोग प्रभावित हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …