शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 09:22:39 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / ममता बनर्जी चाहती हैं फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद बने लोकसभा के डिप्टी स्पीकर

ममता बनर्जी चाहती हैं फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद बने लोकसभा के डिप्टी स्पीकर

Follow us on:

नई दिल्ली. पहले लोकसभा स्पीकर को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान देखने को मिला था। अब डिप्टी स्पीकर की पोस्ट के लिए भी विपक्षी दलों ने दावेदारी तेज कर दी है। इंडिया ब्लॉक, लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को कैंडिडेट घोषित करने का प्लान बना रही है। इस गठबंधन में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस शामिल हैं। 78 वर्षीय अवधेश प्रसाद दलित समुदाय से आते हैं और अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से जीतकर आए हैं। पहले खबरें थीं कि कांग्रेस केरल से आठ बार के सांसद के. सुरेश को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाना चाहती है।

टीएमसी, एसपी और कांग्रेस में बन रही रणनीति

सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पहले ही इस पर चर्चा कर चुके हैं। अन्य सहयोगियों से भी इस पर बात की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अवधेश प्रसाद को उम्मीदवार बनाने का विचार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी का था। उन्होंने ये बात अपने भतीजे अभिषेक से कही। तीनों दलों को लगता है कि फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद एक अलग तरह के कैंडिडेट होंगे और उनकी उम्मीदवारी एक मजबूत संदेश देगी। वे 50,000 से अधिक मतों से जीते हैं।

ममता ने सजेस्ट किया अवधेश प्रसाद का नाम

राहुल गांधी और अखिलेश यादव से बातचीत में, अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उपाध्यक्ष पद के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का चयन एक ‘मजबूत संदेश’ देना चाहिए। चूंकि संख्या बल के हिसाब से इंडिया गठबंधन कमजोर है, इसलिए उन्होंने प्रतीकात्मकता पर ध्यान केंद्रित किया। तृणमूल के एक सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेगा। इस सत्र के बाकी तीन दिनों में या बाद में भी… हम सामूहिक रूप से इस पद की मांग करेंगे। संभावित उम्मीदवारों पर आम सहमति बनाई जा रही है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में रोजगार के संदर्भ में बदलना होगा अपना नजरिया

– प्रहलाद सबनानी भारतीय प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की सदस्य सुश्री शमिका रवि द्वारा …