शुक्रवार, सितंबर 20 2024 | 03:26:48 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना की वायदा कीमतों में रु.1,058 और चांदी में रु.3,675 का ऊछाल

सप्ताह के दौरान सोना की वायदा कीमतों में रु.1,058 और चांदी में रु.3,675 का ऊछाल

Follow us on:

क्रूड ऑयल वायदा रु.243 फिसलाः कॉटन केंडी वायदा रु.340 तेजः मेंथा तेल, नैचुरल गैस में नरमीः मेटल्स में सुधारः कमोडिटी वायदाओं में रु.1,36,900 करोड़ और ऑप्शंस में रु.7,32,302 करोड़ का टर्नओवरः बुलडेक्स वायदा में 581 अंक की मूवमेंट

मुंबई. देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 16 से 22 अगस्त के सप्ताह के दौरान 1,00,55,864 सौदों में कुल रु.8,69,242.86 करोड़ का टर्नओवर दर्ज हुआ। कीमती धातुओं का सूचकांक बुलडेक्स के अगस्त वायदा में 581 अंक की मूवमेंट देखने मिली।

कीमती धातुओं के वायदाओं में सोना-चांदी में एमसीएक्स पर 11,06,474 सौदों में कुल रु.91,560.61 करोड़ का कारोबार हुआ। सोना के अनुबंधों में एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह की शुरुआत में रु.70,303 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.72,272 और नीचे में रु.70,279 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.1,058 के ऊछाल के साथ रु.71,194 के भाव पर पहुंचा। इसके सामने गोल्ड-गिनी अगस्त कांट्रैक्ट प्रति 8 ग्राम रु.798 बढ़कर रु.57,372 और गोल्ड-पेटल अगस्त कांट्रैक्ट प्रति 1 ग्राम रु.78 बढ़कर रु.6,966 के भाव हुए। सोना-मिनी सितंबर वायदा प्रति 10 ग्राम रु.69,979 के भाव से खूलकर, रु.922 बढ़कर रु.70,796 के स्तर पर पहुंचा। चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा प्रति 1 किलो सप्ताह की शुरुआत में रु.81,499 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में રૂ.85,840 और नीचे में રૂ.81,499 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु. 3675 के ऊछाल के साथ रु.83,736 बंद हुआ। चांदी-मिनी अगस्त कांट्रैक्ट रु. 3426 बढ़कर रु.83,542 और चांदी-माईक्रो अगस्त कांट्रैक्ट रु.3,438 बढ़कर रु.83,563 बंद हुआ।

मेटल्स के वायदाओं में एमसीएक्स पर 133,017 सौदों में रु.18,173.14 करोड़ का कारोबार हुआ। एल्यूमीनियम अगस्त वायदा प्रति 1 किलो रु.8.35 बढ़कर रु.224.70 और जस्ता अगस्त वायदा રૂ.8.15 बढ़कर रु.265 के स्तर पर पहुंचा। इसके सामने तांबा अगस्त कांट्रैक्ट रु.8.80 बढ़कर रु.793.95 और सीसा (लेड) अगस्त कांट्रैक्ट रु.2.55 बढ़कर रु.189 के भाव हुए। ऊर्जा सेगमेंट के वायदाओं में एमसीएक्स पर 792,756 सौदों में कुल रु.27,114.72 करोड़ का कारोबार हुआ। क्रूड ऑयल सितंबर वायदा सप्ताह की शुरुआत में रु.6,455 के भाव से खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.6,468 और नीचे में रु.6,020 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में प्रति 1 बैरल रु.243 लुढ़ककर रु.6,158 हुआ, जबकि नैचुरल गैस अगस्त वायदा प्रति 1 एमएमबीटीयू रु.14.20 घटकर रु.172.80 बंद हुआ।

कृषि जिंसों में एमसीएक्स पर 1,247 सौदों में रु.52.43 करोड़ का कारोबार हुआ। कॉटन केंडी अगस्त वायदा प्रति 1 केंडी रु.56,800 के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में रु.57,550 और नीचे में रु.56,800 के स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में रु.340 बढ़कर रु.57,470 के स्तर पर पहुंचा। मेंथा तेल के वायदाओं में अगस्त कांट्रैक्ट प्रति 1 किलो रु.8.60 घटकर रु.967.40 हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर कीमती धातुओं में सोना के वायदाओं में 2,35,824 सौदों में रु.40,735.72 करोड़ के 57,026 किलो और चांदी के वायदाओं में 8,70,650 सौदों में कुल रु.50,824.89 करोड़ के 5,999.834 टन का व्यापार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट में क्रूड ऑयल के वायदाओं में 94,137 सौदों में रु.7,869.64 करोड़ के 12,664,100 बैरल और नैचुरल गैस के वायदाओं में 3,68,419 सौदों में रु.16,296 करोड़ के 87,81,88,750 एमएमबीटीयू का कारोबार हुआ। कृषि जिंसों में कॉटन केंडी के वायदाओं में 19 सौदों में रु.4.19 करोड़ के 912 केंडी, मेंथा तेल के अनुबंधों में 1,228 सौदों में रु.48.24 करोड़ के 495 टन का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सप्ताह के अंत में एमसीएक्स पर सोना के वायदाओं में 24,406 किलो और चांदी के वायदाओं में 1,416.546 टन, क्रूड ऑयल में 11,17,300 बैरल और नैचुरल गैस में 6,85,78,750 एमएमबीटीयू और कॉटन केंडी में 8,736 केंडी, मेंथा तेल में 349 टन के स्तर पर पहुंचा। इंडेक्स फ्यूचर्स की बात करें तो, एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान 433 सौदों में रु.39.04 करोड़ का कारोबार हुआ, जिसमें बुलडेक्स वायदा में 433 सौदों में रु.39.04 करोड़ के 437 लोट्स का व्यापार हुआ। ओपन इंटरेस्ट बुलडेक्स वायदा में 98 लॉट्स के स्तर पर था। बुलडेक्स अगस्त वायदा 17,594 के स्तर पर खूलकर, 581 अंक की मूवमेंट के साथ 358 अंक बढ़कर 17,823 के स्तर पर पहुंचा। ऑप्शंस की बात करें तो, ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में एमसीएक्स पर 8,021,937 सौदों में रु.7,32,302.92 करोड़ का नॉशनल टर्नओवर दर्ज हुआ। सोना के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.60,429.26 करोड़, चांदी और चांदी-मिनी के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.1,05,190.46 करोड़ का कारोबार हुआ। ऊर्जा सेगमेंट के ऑप्शंस में क्रूड ऑयल के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.4,17,491.34 करोड़ और नैचुरल गैस के कॉल और पुट ऑप्शंस में रु.1,43,975.61 करोड़ का कारोबार हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत के मार्च 2026 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के संकेत

– प्रहलाद सबनानी भारत के सकल घरेलू उत्पाद का आकार 3.93 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर …