मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 11:16:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / चोरों ने कॉलोनी से दीपावली की रात शिवलिंग ही चुरा लिया

चोरों ने कॉलोनी से दीपावली की रात शिवलिंग ही चुरा लिया

Follow us on:

भोपाल. सुभाष कॉलोनी में दिवाली की रात शिवलिंग चोरी हो गया। यह घटना अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी की है। चोरी हुआ शिवलिंग एक पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित था। सुबह जब कॉलोनी के लोग पूजा करने पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ। आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।

अशोका गार्डन पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुभाष कॉलोनी में चर्च के पास की है। यहां पर दिनेश गोस्वामी नाम के एक शख्स का निवास है। हर रोज की तरह, शुक्रवार की सुबह वह शिवलिंग की पूजा करने पहुंचे। मूर्ति को गायब देख, उन्होंने कॉलोनी के अन्य लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पत्थर के नंदी जी को नहीं चुराया गया, केवल शिवलिंग गायब था। पुलिस आसपास के रहवासियों से पूछताछ कर रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

स्थानीय रहवासी करते थे हर रोज पूजा

पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की पूजा रोजाना रहवासी किया करते थे। यहां कई लोग दर्शन और पूजा करने आते थे। शिवरात्रि और सावन मास में यहां भक्तों की भीड़ रहती है। लोगों का आरोप है कि सुभाष कॉलोनी में दो चर्च हैं, और इनके पास ही मंदिर भी स्थित हैं। इन्हीं धार्मिक स्थलों के पास रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है।

मामले की जांच की जा रही है

शिवलिंग चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मामले की जांच जारी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को नौकरी में देगी 35% आरक्षण

भोपाल. मध्य प्रदेश में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह आरक्षण …