मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 02:09:00 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / कर्नाटक की शक्ति स्कीम को लेकर आपस में ही भिड़े कांग्रेसी नेता, मुख्यमंत्री ने दी सफाई

कर्नाटक की शक्ति स्कीम को लेकर आपस में ही भिड़े कांग्रेसी नेता, मुख्यमंत्री ने दी सफाई

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार की शक्ति स्कीम को लेकर देश में राजनीति गरम है. राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी, क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की हैं. इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डीके शिवकुमार की ही क्लास लगा दी.

खरगे ने की कर्नाटक सरकार की खिंचाई

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा था, “लगभग 5 से 10 फीसदी महिलाएं कह रही हैं कि जब वो स्वेच्छा से किराया देना चाहती हैं, तब भी कंडक्टर टिकट के लिए पैसे नहीं लेते हैं. मैं जल्द ही परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी के साथ बैठक करूंगा और इस पर चर्चा करूंगा.” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, “चुनाव से समय ऐसे वादे न करें, जिसे बाद में पूरा नहीं कर पाएं. ऐसे वादे करने से राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है.”

सीएम सिद्धारमैया ने दी सफाई

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी साफ किया कि राज्य में शक्ति स्कीम को बंद नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, “सरकार इस पर कोई पुनर्विचार नहीं करने जा रही है. शिवकुमार ने वहीं कहा है जो कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है.” जब विवाद बढ़ा तो उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सफाई भी सामने आई. उन्होंने कहा, “मैंने शक्ति योजना पर केवल 5-10 प्रतिशत महिलाओं की प्रतिक्रिया का उल्लेख किया. हम किसी भी परिस्थिति में गारंटी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे. कुछ महिलाओं ने कहा कि वे टिकट खरीद लेंगी, लेकिन कंडक्टर पैसे लेने में हिचकिचाते हैं. मैंने केवल यह सुझाव दिया कि इस पर विचार करने की आवश्यकता है.”

कर्नाटक सरकार की शक्ति योजना

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ाना है. इससे महिलाएं रोजगार, शिक्षा और दैनिक कामकाज में और भी आजादी से भाग ले सकें. कांग्रेस ने राज्य के चुनाव प्रचार में पांच गारंटी दी थी, जिसमें एक शक्ति योजना भी थी. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एम्बुलेंस को रास्ता न देने पर 2.5 लाख का जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस हुआ निलंबित

तिरुवनंतपुरम. केरल में एंबुलेंस का रास्ता रोकने के मामले में एक व्यक्ति का लाइसेंस रद्द कर …