नई दिल्ली. दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी जीत मिली। दिल्ली एमसीडी चुनाव में एक बार फिर झाड़ू का जादू चला। मेयर के बाद अब डिप्टी मेयर भी आप के उम्मीदवार बने। मेयर चुनाव में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद डिप्टी मेयर का पद भी आप के पाले में चला गया।
दिल्ली एमसीडी पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया। डिप्टी मेयर पद पर आप के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार नीता बिष्ट नेगी ने इस पद से अपना नामांकन वापस ले लिया, जो सादतपुर से पार्षद हैं। इसके बाद आप के उम्मीदवार रविंद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए, जो अमन विहार से पार्षद हैं।
साभार : न्यूज़24
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं