लखनऊ. किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) जैसे कई अन्य किसान संगठनों की ओर से दिल्ली कूच किए जाने पर वे संसद का घेराव करेंगे. किसान संगठनों की ओर से ये ऐलान किया गया है. नोएडा पुलिस ने किसानों को रोकने की पूरी तैयारी की है. इस व्यवस्था के तहत दिल्ली आने वाले कुछ रास्ते बंद और कुछ रूट डायवर्ट किया गया है. दिल्ली की ओर नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की मांग को लेकर किया जा रहा है.
BKP नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पहला समूह दोपहर 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेगा. वे अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकलेंगे. -यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सूरजपुर मार्गों से सभी बड़े वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है.
फिलहाल, दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान
दिल्ली कूच के बीच किसान नेताओं और अधिकारियों के बीच बात हुई. खबर आई है कि फिलहाल, किसान दिल्ली नहीं जाएंगे. वह सांकेतिक प्रदर्शन अंबेडकर पार्क के अंदर रहेगा और इस हफ्ते मुख्य सचिव से मीटिंग करेंगे.
साभार : इंडिया न्यूज़ पोर्टल
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं